Assembly by-election 2024 : BJP और कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किए, जानें किसको कहां से मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब और पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. बीजेपी की इस लिस्ट में बंगाल की 4 और पंजाब की एक सीट पर उम्मीदवार के नाम हैं।
Assembly by-election 2024 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पंजाब और पश्चिम बंगाल (Candidates for Assembly Elections 2024) में विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. बीजेपी की इस लिस्ट में बंगाल की 4 और पंजाब की एक सीट पर उम्मीदवार के नाम हैं। पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा ने शीलत अंगुराल को उतारा है। पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर मानस कुमार घोष, राणाघाट दक्षिण पर मनोज कुमार बिस्वास, बगदा सीट पर बिनय कुमार बिस्वास और मानिकताला सीट पर कल्याण चौबे को उतारा है।
पश्चिम बंगाल (Assembly by-election 2024 ) के 4 उम्मीदवारों का नाम तय
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पंजाब एवं पश्चिम बंगाल राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव हेतु उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है।
कांग्रेस ने हिमाचल और उत्तराखंड के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
सोमवार को कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Assembly By-election) और उत्तराखंड (Uttarakhand Assembly By-election 2024) की चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया।पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्रों से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और हरदीप सिंह बावा को टिकट दिया है। उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर निर्वाचन क्षेत्रों से लखपत बुटोला और काजी निजामुद्दीन को उम्मीदवार बनाया है।
इन विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जा चुकी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। 24 जून को मतपत्रों की जांच की जाएगी। जबकि, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 10 जुलाई को मतदान होगा और परिणामों की घोषणा 13 जुलाई को होगी।