Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा आज, बीजेपी का घोषणापत्र करेंगे जारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। वे आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे।
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दौरे पर हैं। वे आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) के लिए बीजेपी (BJP) का चुनावी घोषणापत्र (election manifesto) जारी करेंगे। अमित शाह जम्मू में आज शाम करीब 4 बजे पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे कश्मीर घाटी का भी दौरा कर सकते हैं।
अमित शाह ने एक्स पर दी जानकारी
J&K is witnessing a new era of peace and development under the Modi government. The region has transformed from a terrorist hotspot into a tourist hotspot, with an increase in educational and economic activities.
Leaving for Jammu on my two day visit, where I will launch the… — Amit Shah (@AmitShah) September 6, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का ये दो दिवसीय दौरा पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत है। शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा कि मोदी सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास का नया दौर शुरू हो रहा है। यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है, साथ ही शैक्षणिक और आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी हुई है।
पीएम मोदी भी करेंगे चुनावी रैलियां
शाह ने आगे लिखा कि मैं अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं आज भाजपा (BJP) का संकल्प पत्र जारी करूंगा और कल कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करूंगा। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री के अलावा अन्य स्टार प्रचारक सितंबर के दूसरे सप्ताह में प्रचार के लिए चिनाब घाटी का दौरा कर सकते हैं। पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इनमें से दो रैलियां जम्मू संभाग में और एक कश्मीर में होगी। पीएम मोदी की एक रैली जम्मू के डोडा जिले में होने की संभावना है।
बीजेपी के तीन नेताओं ने दिया इस्तीफा
वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा ऐसे समय में हो रहा है। जब विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है। पार्टी से टिकट ना निलने से नाराज नेताओं ने खुलकर बगावत शुरू कर दी है। पार्टी के कई नेता भाजपा से इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इनके अलावा तीन और नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनमें सांबा जिला अध्यक्ष कश्मीरा सिंह, वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन शर्मा और भारतीय जनता युवा मोर्चा जम्मू जिला अध्यक्ष एडवोकेट कनव शर्मा शामिल हैं।
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे सूरज सिंह परिहार
रामबन सीट से राकेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सूरज सिंह परिहार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। परिहार ने 27 अगस्त को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वहीं, बुधवार को भाजपा ने अमर सिंह को सांबा जिले का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया। जबकि अखनूर जिले की जिम्मेदारी कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर मनमोहन सिंह को दी गई।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में हो रहे चुनाव
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव हो रहे है। इनमें से 47 सीटे घाटी और 43 सीटे जम्मू संभाग में हैं। प्रदेश में पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होगा। वहीं 25 सितंबर को दूसरे और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण में चुनाव होने हैं। वहीं नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।