Delhi Hospitals Bomb Threat: दिल्ली के कई हॉस्पिटलस को बम से उड़ाने की मिली धमकी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।साथ ही तिहाड़ जेल को भी बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल मिला है।जानकारी के मुताबिक धमकी के बाद तुरंत कई अस्पतालों को खाली कराया गया। दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Delhi Hospitals Bomb Threat: दिल्ली के कई हॉस्पिटलस को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Delhi Hospitals Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली (Many hospitals in Delhi received bomb threats) है।साथ ही तिहाड़ जेल को भी बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल मिला (Tihar Jail also received a threatening e-mail to blow it up with a bomb) है, जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन अलर्ट पर है। रिपोर्ट के अनुसार, जिन अस्पतालों को धमकी मिली है उसमें दीपचंद बंधु अस्पताल(Deepchand Bandhu Hospital), जीटीबी अस्पताल,(GTB Hospital)  दादा देव अस्पताल, (Dada Dev Hospital) हेडगेवार अस्पताल (Hedgewar Hospital) और अन्य सहित कई अस्पताल शामिल हैं।

डीएफएस प्रमुख को मिली चार अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी 

दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हें मंगलवार को चार अस्पतालों से बम की धमकी वाली चार कॉल मिली हैं।अग्निशमन विभाग को सुबह 10:45 बजे अशोक विहार स्थित दीप चंद बंधु अस्पताल, सुबह 10:55 बजे डाबरी स्थित दादा देव अस्पताल से, सुबह 11:01 बजे फर्श बाजार के हेडगेवार अस्पताल से और 11:12 बजे जीटीबी अस्पताल से कॉल आई। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद अस्पतालों के लिए टीमें रवाना की गईं।

कई अस्पतालों को कराया गया खाली 

जानकारी के मुताबिक धमकी के बाद तुरंत कई अस्पतालों को खाली कराया गया। दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस का सर्च ऑपरेशन जारी है। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस सभी मौके पर हैं। वहीं मौके पर भारत नगर थाना अध्यक्ष समेत जिले के आला अफसर मौजूद हैं।

कल लखनऊ में स्कूल को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी  

वहीं बीते दिन सोमवार को लखनऊ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया। एलपीएस की पीजीआई ब्रांच, कठौता स्थित सेंट मेरी स्कूल के बस से उड़ाने की धमकी मिली। सुबह सबसे पहले विरामखंड स्थित विबग्योर स्कूल को बस उड़ाने की धमकी का मेल आया जिसके बाद स्कूल प्रशासन छुट्टी कर दी। स्कूल मैनेजमेंट ने जानकारी मिलते ही बच्चों की छुट्टी कर दी।

रविवार को एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की मिल थी धमकी

बतादें कि रविवार को लखनऊ के अमौसी समेत 13 एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी CISF को एक मेल के जरिए मिली थी। जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता लखनऊ एयरपोर्ट परिसर की जांच की। लेकिन, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। CISF ऑफिस को जो मेल आया था उसमें बागडोगरा, भोपाल, पटना, जम्मू, जयपुर सहित 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी।

यह भी पढ़ें- https://dailyline.in/Lucknow-Bomb-Threat-Threat-to-bomb-Lucknow-schools-schools-closed