Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने किया हमला, 7 लोगों की मौत, 5 घायल
जम्मू-कश्मीर में बार फिर आतंकियों ने नापाक हरकत की है। यहां गांदरबल में रविवार (20 अक्टूबर) रात आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। इस आतंकवादी हमले में डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल है।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बार फिर आतंकियों ने नापाक हरकत की है। यहां गांदरबल (Ganderbal) में रविवार (20 अक्टूबर) रात आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। इस आतंकवादी हमले में डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल है। उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज (Srinagar Medical College) रेफर किया गया है।
रविवार रात से सर्च ऑपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक, सभी घायल मजदूर केंद्र सरकार (Central government) की ओर से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। वहीं, हमले के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। सुरक्षाबल के जवान यहां रविवार रात से सर्च ऑपरेशन कर रहे है।
बारामूला में 1 आतंकी ढेर
वहीं, गांदरबल (Ganderbal) में हुए इस हमले से करीब 50 किलोमीटर दूर बारामूला में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया है। भारतीय जवानों ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये हैं। इस इलाके में भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
सीएम उमर अब्दुल्ला के विधानसभा क्षेत्र में हुआ हमला
बता दें कि गांदरबल में हुआ ये आतंकी हमला जिस क्षेत्र में हुआ है, वह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Omar Abdullah) के विधानसभा क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा है कि इस हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह हमला देश के विकास में योगदान देने वालों के खिलाफ है।
आतंकियों ने मजदूरों को बनाया निशाना
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के मुताबिक, गांदरबल में हुए आतंकी हमले में मारे गए डॉक्टर की पहचान बड़गाम के शहनवाज अहमद के रूप में हुई है। अन्य 6 मृतकों की पहचान पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur, Punjab) के गुरमीत सिंह, बहर के रहने वाले अनिल कुमार शुक्ला और फहीम नजीर, कठुआ के रहने वाले शशि अब्रोल, बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम के रूप में की गई है।
4 दिन पहले शोपियां में एक युवक की हत्या
इससे पहले आतंकियों ने शोपियां (Shopian) में हमला किया था। 16 अक्टूबर को आतंकियों ने एक गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक युवक की पहचान अशोक चौहान के रूप में की गई थी। अशोक चौहान बिहार (Bihar) से जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) मजदूरी करने आया था। वहीं अप्रैल महीने में तीन टारगेट किलिंग की घटनाएं हुई थीं।