PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी आज तीसरी बार दाखिल करेंगे नामांकन, दशाश्वमेध घाट पर की पूजा अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले वह दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा पूजन और आरती की। पीएम मोदी अब काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे। यहां से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे।

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी आज तीसरी बार दाखिल करेंगे नामांकन, दशाश्वमेध घाट पर की पूजा अर्चना

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल (Nomination filed for the third time from Varanasi Lok Sabha seat) करेंगे। इससे पहले वह दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा पूजन और आरती की। पीएम मोदी अब काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे। यहां से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे।

काल भैरव मंदिर पर महिलाओं ने किया पीएम का स्वागत 

पीएम मोदी के स्वागत में काल भैरव मंदिर के गेट पर महिलाएं खड़ी हैं। वह प्रधानमंत्री के लिए रामधुन गा रही हैं। उनका कहना है कि पीएम अबकी बार रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे।आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए नेता गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी के एक होटल में पहुंचे। भाजपा, पीएम मोदी के नामांकन के माध्यम से पूरे देश और विपक्ष को बड़ा संदेश देना चाहती है।इसी कारण पहले रोड-शो में लाखों की भीड़ की झलक दिखाई। अब नामांकन दाखिले के समय पूरे देश के एनडीए के नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री काशी में एकजुट होकर देश को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं।

पीएम के नामांकन में नही शामिल होंगे नीतीश कुमार

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) को लेकर खबर आ रही है कि वो पीएम मोदी के नामांकन में शामिल नही होंगे। खबरों के मुताबिक नीतिश कुमार अस्वस्थ हैं, इसलिए उनके आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। यही कारण है कि वह पीएम मोदी के नामांकन में भी शामिल नहीं होंगे।

पुण्य नक्षत्र में पीएम दाखिल करेंगे नामांकन

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी आज पुष्य नक्षत्र में नामांकन दाखिल करेंगे। बताया जा रहा है कि यह नक्षत्र सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच रहेगा। वहीं अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने इस योग को मनोकामना सिद्धि योग बताया है। शास्त्री जी का कहना है कि यह मुहूर्त विवाह को छोड़कर अन्य सभी शुभ कामों के लिए काफी शुभ है।