JR.NTR Birthday Special: कभी मोटापे और लुक को लेकर होते थे ट्रोल, आज लाखों लड़कियां है दीवानी !

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जिन्हें कभी मोटा और बदसूरत कहकर ट्रोल किया जाता था, लेकिन आज वो इतने फिट हैं कि उनकी गिनती सबसे फिट तेलुगु एक्टर्स में की जाती है। जूनियर एनटीआर ‘लोक परलोक’ से लेकर ‘RRR’ समेत कई फिल्मों के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर चुके हैं। जूनियर एनटीआर आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो चलिए इस खास मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें आपके साथ शेयर करते हैं। 

JR.NTR Birthday Special: कभी मोटापे और लुक को लेकर होते थे ट्रोल, आज लाखों लड़कियां है दीवानी !

JR.NTR Birthday Special: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जिन्हें कभी मोटा और बदसूरत कहकर ट्रोल किया जाता था, लेकिन आज वो इतने फिट हैं कि उनकी गिनती सबसे फिट तेलुगु एक्टर्स में की जाती है। जूनियर एनटीआर ‘लोक परलोक’ से लेकर ‘RRR’ समेत कई फिल्मों के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर चुके हैं। अब तक 31 फिल्मों में काम कर चुके जूनियर एनटीआर जल्द ही ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाले हैं। जूनियर एनटीआर आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो चलिए इस खास मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें आपके साथ शेयर करते हैं। 

20 मई 1983 को जूनियर NTR का जन्म फिल्म एक्टर और पॉलिटिशियन नंदमुरी हरिकृष्ण के घर हुआ था। उनके दादा एनटी रामाराव मशहूर तेलुगु एक्टर, फिल्ममेकर और आंध्र प्रदेश के पूर्व चीफ मिनिस्टर थे।

दूसरी ही फिल्म को मिला नेशनल अवॉर्ड

जूनियर एनटीआर ने महज 8 साल की उम्र में 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मऋषि विश्वामित्र’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। एनटीआर की  दूसरी फिल्म ‘रामायणम्’ साल 1997 में रिलीज हुई थी।जिसमें उन्होंने 14 साल की उम्र में प्रभु श्रीराम का रोल प्ले किया। इस फिल्म को बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।

पढ़ाई के दौरान ही ली डांस की ट्रेनिंग 

स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही जूनियर एनटीआर ने कुचिपुड़ी डांस की ट्रेनिंग ली थी। और मात्र 18 साल की उम्र में 2001 में रिलीज हुई फिल्म‘निन्नु चूडालानी’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया।

राजामौली ने दिलाई करियर की पहली हिट फिल्म

साल 2001 में ही रिलीज हुई‘स्टूडेंट नंबर 1’ बतौर लीड एक्टर जूनियर एनटीआर की पहली सुपरहिट फिल्म बनी। ये एस.एस राजामौली की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी।अब तक अपने करियर में जूनियर एनटीआर ने राजामौली के साथ ‘सिम्हाद्री’, ‘लोक-परलोक’ और ‘RRR’ समेत 4 फिल्मों में काम किया है। और चारों ही फिल्में सुपरहिट रहीं।

‘अंधरावाला’ से मिला मास हीरो और यंग टाइगर का टाइटल
साल 2004 तक जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त हो गई कि इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘अंधरावाला’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर करीब10लाख फैंस की भीड़ जमा हुई थी।इस फिल्म के बाद से ही जूनियर एनटीआर को ‘मास हीरो’ और ‘यंग टाइगर’ जैसे टाइटल मिले।

जब मोटापे और लुक्स को लेकर हुए ट्रोल 

एक तरफ जहां फैंस जूनियर एनटीआर और उनकी फिल्मों को खूब पसंद कर रहे थे तो वहीं कई लोग ऐसे भी थे जो एक्टर को उनके लुक और वेट के चलते ट्रोल करते थे। एक्टर को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘राखी’ के लिए। इसकी शूटिंग के दौरान उनका वजन करीब100 किलो तक हो गया था।

जब 6 पैक एब्स में नजर आए एनटीआर

जूनियर एनटीआर को फिल्मों को लिए अपना लुक चेंज करने के लिए जाना जाता है। कई फिल्मों मे घुंघराले बालों में नजर आए जूनियर एनटीआर 2013 में रिलीज हुई ‘बादशाह’ में पहली बार स्ट्रेट हेयर्स और 6 पैक एब्स में नजर आए। जिसे फैंस ने ना सिर्फ पसंद किया बल्कि ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। 

पिता की मौत के बाद लिया 4 साल का ब्रेक

अगस्त 2018 में जूनियर एनटीआर के पिता की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई।जिसके बाद उन्होंने 4 साल का लंबा ब्रेक लिया। चार साल के ब्रेक के बाद उन्होंने अपने चहेते डायरेक्टर राजामौली की फिल्म ‘RRR’ से कमबैक किया। इस फिल्म में भी अपने लुक के लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की और 6 पैक एब्स लुक में नजर आए।ये फिल्म सुपरडुपर हिट रही। 

जूनियर एनटीआर के दरियादिली के किस्से

एक्टर जूनियर एनटीआर जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही दरियादिल भी हैं। ये बात उस वक्त की है जब साल 2013 में फिल्म 'बादशाह' के ऑडियो फंक्शन के दौरान भगदड़ मच जाने से जूनियर एनटीआर के एक फैन की मौत हो गई थी। एक्टर ने ना सिर्फ परिवार को 5 लाख रुपए का दान किया, बल्कि उस फैन के परिवार को गोद भी ले लिया। वो आज तक इस फैन के परिवार की जरूरतों का ख्याल रखते हैं।

मई 2011 में जूनियर एनटीआर ने बिजनेसमैन नार्ने श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणती से शादी की थी। दोनों के दो बच्चों अभय और भार्गवा हैं। जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ करीब 450 करोड़ रूपये हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में स्पेशल ज्यूरी और बेस्ट एक्टर के लिए 2 नंदी अवार्ड, साउथ बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड और फिल्म RRRके लिए बेस्ट एक्टर जैसे कई अवॉर्ड अपने नाम किये हैं। जूनियर एनटीआर को गाड़ियों का भी जबरदस्त शौक है। लैंबोर्गिनी यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल खरीदने वाले वो पहले इंडियन हैं।