Aamir Khan Birthday: आमिर खान की मि. परफेक्शनिस्ट बनने की कहानी।
आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के उस एक्टर की जिन्होंने अपने 30 साल के करियर में सिर्फ 48 फिल्में कीं जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुईं। भारत की टॉप 10 फिल्मों में उनकी 3 फिल्में शामिल है जो एक रिकॉर्ड है। अपने काम को लेकर वो इतने जूनूनी हैं कि लोग उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहते हैं नाम है आमिर खान।
Aamir Khan Birthday: आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के उस एक्टर की जिन्होंने अपने 30 साल के करियर में सिर्फ 48 फिल्में कीं जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुईं। भारत की टॉप 10 फिल्मों में उनकी 3 फिल्में शामिल है जो एक रिकॉर्ड है। अपने काम को लेकर वो इतने जूनूनी हैं कि लोग उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहते हैं नाम है आमिर खान। आमिर ने अपने परफेक्शन से इंडस्ट्री में नई पहचान बनाई। कभी फिल्म प्रमोशन के लिए सड़कों पर घूम-घूमकर पोस्टर चिपकाए, तो कभी एक सीन के लिए 12 दिनों तक नहाना ही छोड़ दिया आज आमिर खान का बर्थडे हैं। और इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही कुछ कही और कुछ अनकही बातें आपके साथ शेयर करते हैं।
पिता के खिलाफ जाकर आमिर ने बनाई फिल्मों मे पहचान
59 साल के हो चुके आमिर खान ने 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। साल 2016 में रिलीज हुई आमिर की फिल्म दंगल आज भी भारत और हिंदी भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। लेकिन ये मुकाम हासिल करना आमिर के लिए इतना आसान नहीं था। आमिर के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म प्रोड्यूसर थे, जिन्हें बैक-टु-बैक फ्लॉप फिल्मों के चलते तंगहाली का सामना करना पड़ा था। यही वजह थी कि वो नहीं चाहते थे कि बेटा उनकी तरह फिल्मों में आए, लेकिन पिता के खिलाफ जाकर जब आमिर ने फिल्मों में अपनी पहचान बनाई तो हिंदी सिनेमा को मॉडर्न लव स्टोरी से एक नई उड़ान मिली।
14 मार्च 1965 को बॉम्बे में जन्मे आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और चाचा नासिर हुसैन मशहूर डायरेक्टर थे। 4 भाई-बहनों में सबसे बड़े आमिर का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है। नासिर हुसैन ने इंडियन सिनेमा की पहली मसाला फिल्म यादों की बारात डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कास्ट किया था।ये फिल्म जबरदस्त हिट रही। स्कूल के दिनों में आमिर एक बेहतरीन टेनिस प्लेयर हुआ करते थे। उन्होंने स्टेट लेवल पर टेनिस खेला है, जबकि पढ़ाई में वो एवरेज थे।
घरवालों से छिपकर FTII में लिया एडमिशन
तंगहाली से परेशान पिता ताहिर हुसैन ने जब आमिर को फिल्मों में काम करने से मना किया तो उन्होंने घरवालों से छिपकर FTII में एडमिशन ले लिया। इसी दौरान उन्हें शॉर्ट साइलेंट फिल्म प्रोजेक्ट पेरानोइया में एक्टिंग करने का ऑफर मिला इस फिल्म में आमिर एक्टर के साथ साथ असिस्टेंट डायरेक्टर और स्पॉटबॉय भी थे। वो घरवालों से छिपकर फिल्म की शूटिंग किया करते थे। 40 मिनट की इस छोटी सी फिल्म की शबाना आजमी ने भी खूब तारीफ की थी और तब आमिर ने फैसला कर लिया कि वो बतौर हीरों अपना करियर बनाएंगे।
रीना को खून से खत लिखते थे आमिर
आमिर की लव लाइफ की बात करें तो जब वो 20 साल के थे तभी उन्हें पड़ोस में रहने वाली रीना दत्त से प्यार हो गया था।आमिर अपनी खिड़की से रोज रीना को देखा करते थे। एक दिन हिम्मत करके जब उन्होंने रीना दत्तसे अपने प्यार का इजहारकिया तो रीना ने इंकार कर दिया, कुछ हफ्तों बाद रीना को एहसास हो गया कि वो भी आमिर को चाहती हैं और एक दिन रीना ने आमिर को अपने दिल की बात बता दी। आमिर, रीना के प्यार मे इतने पागल थे कि उन्होंने रीना को खून से खत लिखा था घरवालों के डर से आमिर ने 21 साल की उम्र में चोरी छिपे रीना से कोर्ट मैरिज कर ली थी।
कयामत से कयामत से किया डेब्यू
चाचा नासिर हुसैन ने जब कयामत से कयामत लिखी तो हीरो के रूप में आमिर को कास्ट कर लिया। इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला को कास्ट किया गया...इस फिल्म में आमिर और जूही का किसिंग सीन दिखाया जाना था, लेकिन जूही ने साफ इनकार कर दिया। और शूटिंग रुक गई....लेकिन फिर डायरेक्टर के समझाने पर वो मान गईं...
फिल्म कयामत से कयामत...बनकर तैयार तो हो गई थी लेकिन इसे प्रमोट करने के लिए पैसे ही नहीं थे। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान खुद सड़कों पर घूमकर पोस्टर चिपकाया करते थे। एक दिन आमिर ने एक ऑटो पर पोस्टर चिपका दिया और उन्हें ऑटोवाले से डांट सुननी पड़ी थी। 1988 में रिलीज हुई फिल्म कयामत से कयामत तक जबरदस्त हिट साबित हुई, तो वहीं आमिर खान और जूही रातों रात स्टार बन गए।
कयामत से कयामत तक के लिए मिले थे 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड
इस फिल्म ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे। जिनमें आमिर को बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद आमिर ने दिल, जो जीता वही सिकंदर, हम हैं राही प्यार के, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, इश्क, सरफरोश जैसी बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और खुद को टॉप एक्टर्स में शामिल कर लिया।
आमिर ने फिल्म लगान से बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत की ये फिल्म भारत की तीसरी फिल्म थी जिसे ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर को फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर किरण राव से प्यार हो गया था। दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली थी। लेकिन 16 साल बाद 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया।
फिल्मों में परफेक्ट दिखने के लिए किये ये काम
आमिर को ऐसे ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता, फिल्मों के लिए उनके परफेक्शन के किस्से लोगों को काफी इन्सपायर करने वाले हैं। फिल्म राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान ने 1 मिनट का किसिंग सीन दिया था। ये उस वक्त का सबसे लंबा किसिंग सीन था, जिसे शूट करने में 4 दिन और 47 टेक लगे थे। वहीं गुलाम फिल्म के एक एक्शन सीन के लिए आमिर 12 दिनों तक बिना नहाए रहे, फिल्म 3 इडियट्स के लिए आमिर ने असल में शराब पी थी। ताकि सीन रियल लगे
2014 में आई फिल्म पीके के लिए आमिर ने सड़कों पर घूमते लोगों से कपड़े मांगे थे। वहीं फिल्म दंगल के लिए आमिर ने महावीर सिंह फोगाट का रोल प्ले करने के लिए 27 किलो वजन बढ़ाया था। आमिर ने तलाश फिल्म के एक सीन के लिए 3 महीने तक स्विमिंग सीखी थी तो वहीं लाल सिंह चड्ढा में यंग दिखने के लिए 20 किलो वजन घटाया था और बुजुर्ग दिखने के लिए मेकअप न कर असल में दाढ़ी बढ़ाई थी।
सितारे जमीन पर फिल्म से कर रहे कमबैक
दंगल के बाद आमिर ने चार साल का ब्रेक लिया और फिर जब कमबैक किया तो उनकी कई फिल्में फ्लॉप रही। 2018 में आई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के फ्लॉप होने के 3 साल बाद आमिर ने 2022 में लाल सिंह चड्ढा से कमबैक किया था। हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। वहीं अब खबर है कि 2 साल बाद आमिर खान फिल्म सितारे जमीन परसे बतौर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर कमबैक करने वाले हैं। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है...फिलहाल हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिट एक है और एक ही रहेंगे ..आमिर खान।