JP Nadda: नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' कहने पर भड़के नड्डा, जयराम रमेश को दिया करारा जवाब
JP Nadda: कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयराम रमेश के बयान का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के निम्नतम स्तर की तुलना में भी ये बेहद ही खराब मानसिकता को दिखाता है।
JP Nadda: कांगेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने शनिवार 22 सितंबर को नए संसद भवन (new parliament building) को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' करार दिया। उन्होंने ये भी कहा कि 2024 में जब सत्ता बदलेगी, तो संसद भवन की नई इमारत का और बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने जयराम रमेश के बयान का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) के निम्नतम स्तर की तुलना में भी ये बेहद ही खराब मानसिकता को दिखाता है। जे.पी. नड्डा ने इसे देश के 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का अपमान करार देते हुए कांग्रेस को संसद विरोधी बताया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि, 'कांग्रेस पार्टी के निम्नतम स्टैंडर्ड के हिसाब से भी ये दयनीय या कहें खराब मानसिकता है। ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है। ये पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस संसद-विरोधी हुई है। उन्होंने 1975 में भी ऐसा करने की कोशिश की और इसमें वह बुरी तरह फेल हो गए।' इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि वैसे भी यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस का संसद विरोधी रुख सामने आया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, ‘उन्होंने 1975 में कोशिश की और बुरी तरह विफल रही।’
बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि बहुत जोर-शोर के साथ लॉन्च किया गया। नया संसद भवन सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्यों को अच्छी तरह पूरा कर रहा है। इसे तो 'मोदी मल्टीप्लेक्स' या 'मोदी मेरियट' कहा जाना चाहिए।