Anupriya Patel: जातिगत जनगणना से ही समाज का विकास संभव है- केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को लखनऊ में सहकारिता भवन में पार्टी प्रदेश कार्य समिति की बैठक की। इस मौके पर उन्होंने जातिगत जनगणना की मांग की है।

Anupriya Patel: जातिगत जनगणना से ही समाज का विकास संभव है- केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल

Anupriya Patel: अपना दल (एस) (Apna Dal(s)) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister of State Anupriya Patel) ने रविवार को लखनऊ में सहकारिता भवन (Co-operation Building) में पार्टी प्रदेश कार्य समिति की बैठक की। इस मौके पर उन्होंने जातिगत जनगणना (caste census) की मांग की है। बीते कुछ दिनों से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जाति जनगणना की मांग करके भाजपा को घेर रहे थे। अब एनडीए (NDA) की सहयोगी पार्टी ने इस मुद्दे पर बात की है। माना जा रहा है कि, इससे भाजपा को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। 

आउटसोर्सिंग कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक

इसके अलावा अनुप्रिया पटेल ने आउटसोर्सिंग भर्तियों पर सवाल भी उठाये। उन्होंने कहा कि 'आउटसोर्सिंग कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है। आउटसोर्सिंग में आरक्षण का मानक लागू नहीं किया जाता है, यह पिछले वर्ग के लिए कैंसर जैसा ही है।

जातिगत जनगणना से ही समाज का विकास संभव- अनुप्रिया पटेल  

अपना दल (एस) और योगी सरकार के बीच लोकसभा चुनाव के बाद से टकराव तेजी से बढ़ रहा है। इसी पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना कराने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जातिगत जनगणना से ही समाज का विकास संभव है। अनुप्रिया ने मांग रखी कि देश में न्यायिक सेवा आयोग का गठन किया जाए और न्यायपालिका में समाज के सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व मिले। 

अनुप्रिया पटल ने भर्ती में आरक्षण का मुद्दा भी उठाया

बता दें कि पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल (Party founder Sonelal Patel) की जयंती पर लखनऊ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान अनुप्रिया पटल ने सरकारी विभागों की भर्ती में आरक्षण का भी मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने लोकतंत्र में राजा ईवीएम से पैदा होने की बात भी कही।