JDU Leader: अस्पताल में JDU विधायक ने दिखाई रिवॉल्वर, कहा, 'ये मेरा स्टाइल है'
जदयू विधायक गोपाल मंडल हाथ में रिवॉल्वर लेकर बिहार के भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंच गये जिससे वहां हड़कंप मच गया। उन्होंने कहा कि यह ''मेरा स्टाइल है''।
JDU Leader: जेडीयू (JDU) के गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज (JDU leader Narendra Kumar Neeraj) उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। मंडल मंगलवार को हाथ में लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर भागलपुर (Hospital in Bhagalpur) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Jawaharlal Nehru Medical College) एवं अस्पताल पहुंच गये जिससे वहां हड़कंप मच गया। उन्होंने कहा कि यह ''मेरा स्टाइल है। ''मंगलवार शाम की वह अपनी पोती के साथ सीटी स्कैन के लिए अस्पताल आए थे। जब किसी ने उनसे रिवॉल्वर के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, “इसे हाथ में लेकर नहीं चलेंगे तो क्या कमर में रखेंगे।”
विधायक ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि मेरी हत्या हो जाएगी तो क्या कर लेगा पुलिस प्रशासन? फूलन देवी एमपी थी, फिर भी उनकी गेट पर हत्या कर दी गई थी। हम अपनी सुरक्षा में अपने हाथ, कमर और गाड़ी में हथियार रखते हैं। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी ने विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही कहा कि बिहार में राक्षसी राज है। इधर, जेडीयू मंत्री जयंत राज ने कहा कि हथियार लाइसेंसी है तो इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
वहीें मंडल ने जाति-आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट (Caste-Based Survey Report) की तरफ इशारा करते हुए कहा, “अतीत में अपराधी मेरे पीछे थे और इसलिए मैं हथियार रखता था। अब राजनीतिक लोग मेरे पीछे पड़े हैं। वे जानते हैं कि मैं अगले चुनाव में सांसद बनूंगा और इसलिए वे मेरे पीछे हैं। मैंने आत्मरक्षा के लिए हाथ में रिवॉल्वर पकड़ रखी है। यदि कोई यहां या कहीं भी मेरे विरुद्ध कुछ भी दुस्साहस करेगा तो मैं उसे गोली मार दूंगा। हमारे समुदाय में मुझे वोट देने वाले मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है और वे मुझे सांसद बनाएंगे।'' रिपोर्ट के अनुसार, उनकी जाति की आबादी क्षेत्र में सबसे अधिक है। उन्होंने यह भी कहा कि हाथ में रिवॉल्वर रखना उनका स्टाइल है और उनके समर्थक इसे पसंद करते हैं।