Israeli attack on Hezbollah targets: लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर इजराइल का हमला, दाहियेह इलाके को खाली करने का फरमान

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर शनिवार (19 अक्टूबर) को हुए ड्रोन अटैक के बाद, इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सेना लेबनान में अब तक सबसे बड़ा अभियान चला रही है।

Israeli attack on Hezbollah targets: लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर इजराइल का हमला, दाहियेह इलाके को खाली करने का फरमान

Israeli attack on Hezbollah targets: इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) के घर पर शनिवार (19 अक्टूबर) को हुए ड्रोन अटैक के बाद, इजराइल (israel) ने लेबनान (lebanon) में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के कई ठिकानों पर हमला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सेना (israeli army) लेबनान (lebanon) में अब तक सबसे बड़ा अभियान चला रही है। वहीं हिजबुल्लाह ने भी इजराइल के उत्तरी इलाकों पर कई रॉकेट दागें हैं।

हिजबुल्लाह ने की बड़ी गलती-  इजराइली पीएम 

इजराइली पीएम नेतन्याहू (Israeli PM Netanyahu) ने घर पर हुए हमले के बाद इसे हिजबुल्लाह की बड़ी गलती करार दिया है। नेतन्याहू ने कहा कि, हत्या की ये कोशिश उन्हें हिजबुल्लाह को खत्म करने से नहीं रोक सकती है। इजराइली पीएम ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह को सख्त चेतावनी भी दी है। 

हमले के समय घर पर मौजूद नहीं थे नेतन्याहू

बता दें कि हिजबुल्लाह ने शनिवार (19 अक्टूबर) को नेतन्याहू के होम टाउन सिसेरिया को ड्रोन से निशाना बनाया था। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस हमले की पुष्टि की थी। पीएमओ ने बताया कि इस हमले में पीएम नेतन्याहू (PM Netanyahu) का निजी आवास निशाने पर था। हमले के समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। जानकारी के मुताबिक, ड्रोन सिसेरिया की एक इमारत पर गिरा। इजराइली डिफेंस फोर्स (Israeli Defense Force) के मुताबिक, लेबनान से इजराइल पर 3 ड्रोन दागे गए। इजराइली फोर्सेस ने 2 ड्रोन को मार गिराया। इजराइली डिफेंस फोर्स ने माना है कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम (air defense system) हमले को रोकने में फेल रहा। उन्होंने बताया कि वे ड्रोन घुसपैठ की जांच कर रहे हैं।

दाहियेह इलाके को फौरन खाली करने का फरमान

इजराइली सेना ने लेबनान (lebanon) की राजधानी बेरूत (beirut) के दाहियेह इलाके (Dahiyeh area) को फौरन खाली करने का फरमान जारी किया है। इजराइली डिफेंस फोर्स (Israeli Defense Force) ने यहां दो इमारतों को टारगेट किया है। इजराइल ने इन दोनों इमारतों को हिजबुल्लाह (Hezbollah) का ठिकाना बताया है। हालांकि, इजराइली डिफेंस फोर्स (Israeli Defense Force) ने उन इमारतों के आस-पास रहने वाले लोगों से कम से कम 500 मीटर दूर जाने के लिए कहा है। 

गाजा में इजराइली हमले में 73 लोगों की मौत

गाजा के उत्तरी हिस्से के बेइत लाहिया क्षेत्र (Beit Lahiya area) में इजराइली हमले में 73 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी भी सैकड़ों लोग मलबे में फंसे हुए हैं। गाजा के सरकारी मीडिया के मुताबिक, हमले वाले स्थान पर बचाव कार्य जारी है। हालांकि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। गाजा के उत्तरी इलाकों में बीते 16 दिनों से इजराइली सेना ने नाकाबंदी कर रखी है। इसके कारण भोजन, पानी और दवाओं की सप्लाई नहीं हो पा रही है। वहीं दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में हुए हमले में भी पांच लोग मारे गए हैं। इनमें चार इंजीनियर और एक कर्मचारी शामिल हैं। ये सभी इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित मरम्मत के कामों में जुटे हुए थे।