Ceasefire:इजराइल और हमास जंग के बीच 2 दिन और बढ़ा सीजफायर, चौथे दिन 33 बंधक हुए रिहा

इजराइल और हमास जंग के बीच सीजफायर डील को 2 दिन और बढ़ा दिया गया है। अब यह सीजफायर बुधवार तक लागू रहेगा। कतर और मिस्र की मध्यस्थता के दबाव के बाद यह फैसला लिया गया है।

Ceasefire:इजराइल और हमास जंग के बीच 2 दिन और बढ़ा सीजफायर, चौथे दिन 33 बंधक हुए रिहा

Ceasefire: इजराइल और हमास जंग(Israel and Hamas war) के बीच सीजफायर डील को 2 दिन और बढ़ा दिया गया है। अब यह सीजफायर बुधवार तक लागू रहेगा। कतर (Qatar) और मिस्र (Egypt) की मध्यस्थता के दबाव के बाद यह फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, संघर्ष विराम को दो दिन और बढ़ाने के बाद हमास मंगलवार यानि 28 नवंबर को बीस और इजराइल बंधकों को रिहा करेगा। वहीं मिस्र और थाई मध्यस्थों से सीधे बात करने के बाद भी हमास ने अन्य छह थाई बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया है।

इजराइल ने भी 33 फिलिस्तीनियों को छोड़ा

इस बीच हमास ने सोमवार देर रात 11 और इजराइली नागरिकों को रिहा कर दिया। इनमें 9 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं। वहीं इजराइल ने भी देश के अलग-अलग जेलों में बंद 30 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 33 फिलिस्तीनियों को छोड़ दिया है।  

अब तक 150 फिलिस्तीनियों को छोड़ा

24 नवंबर को संघर्ष विराम लागू होने के बाद से इज़राइल ने अब तक 150 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा कर दिया है।  इनमें मुख्य रूप से महिलाएं और नाबालिग शामिल हैं। वहीं इस बीच, हमास ने अब तक 69 बंधकों को रिहा कर दिया है, इनमें भी मुख्य रूप से महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। 

बंधकों में जुड़वां बच्चे और उनकी मां भी शामिल

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने सोमवार को 11 इजरायली बंधकों के चौथे बैच को मुक्त कर दिया। इन 11 बंधकों में तीन साल के जुड़वां बच्चे और उनकी मां भी शामिल हैं। जुड़वा बच्चे, एम्मा अलोनी क्यूनियो और यूली अलोनी क्यूनियो, किबुत्ज़ नीर से हैं। जहां उनकी मां शेरोन अलोनी क्यूनियो को बच्चों के साथ रिहा कर दिया गया, वहीं उनके पिता डेविड अभी भी कैद में हैं। डेविड का भाई एरियल भी हमास की हिरासत में है। जानकारी के मुताबिक, शेरोन एशकोल क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख की निजी कानूनी सलाहकार हैं, जबकि उनके पति डेविड फिल्म अभिनेता हैं।

इजरायलियों को अस्पताल में कराया जाएगा भर्ती

बता दें कि सोमवार को रिहा किए गए 11 बंधक इजरायल पहुंच गए हैं। उनको तेल अवीव के इचिलोव अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, 52 दिनों तक हमास की हिरासत में रहे बंधक अस्पताल में अपने परिवारों से मिलेंगे।