Britain financial crises: ब्रिटेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर हुआ दिवालिया
Britain financial crises: राजनीती में अंतरिक विवादों के चलते ब्रिटेन नें 2022 के बाद 3 प्राइम मिनिसटर बदले है जिसमें बोरिश जानसन लिज ट्रस और करेंट प्राइम मिनिसटर ऋषि सुनक शानिल है। इन सभी विवादो के चलते ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति बहोत बिगड़ हई है।
Britain financial crises: एक समय था जब ब्रिटेन दुनिया का सबसे अमीर देश हुआ करता था लेकिन पिछले 5 सालों में इसकी हालत बत से बत्तर हो गई है. राजनीती में अंतरिक विवादों के चलते ब्रिटेन नें 2022 के बाद 3 प्राइम मिनिसटर बदले है जिसमें बोरिश जानसन लिज ट्रस और करेंट प्राइम मिनिसटर ऋषि सुनक(rishi sunak) शानिल है। इन सभी विवादो के चलते ब्रिटेन(britain) की आर्थिक स्थिति बहोत बिगडी हई है और सिर्फ इतना ही नही ब्रिटेन का दूसरा सबसे बड़ा सहर बर्मिंघम(birmingham) खुद को दिवालिया घोसित कर चुका है।
बर्मिंघम ने सभी गैर-जरूरी खर्च किए बंद
ब्रिटेन के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्मिंघम ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है और सभी गैर जरूरी खर्च बंद कर दिए हैं। मिडिया रिपोर्टस के अनुसार बर्मिंघम पर करीब 95 करोड डॉलर का कर्ज है इसी के चलते बर्मिंघम ने खुद को दिवालिया घोसित कर दिया है। सीएनएन(CNN) की रिपोर्ट के अनुसार, बर्मिंघम सिटी काउंसिल, जो दस लाख से अधिक लोगों को सेवाएं प्रदान करती है, उसने मंगलवार को धारा 114 नोटिस दायर किया जिसके बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी खर्चों पर रोक लगा दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, घाटा समान वेतन दावों में 65 से 76 करोड़ पाउंड के बीच भुगतान करने में कठिनाइयों के कारण उत्पन्न हुआ। बर्मिंघम को अब वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8.7 करोड़ पाउंड का घाटा होने की आशंका है।
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का क्या है कहना
ब्रिटेम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के एक प्रवक्ता ने कहा कि "स्पष्ट रूप से यह स्थानीय रूप से निर्वाचित परिषदों के लिए अपने स्वयं के बजट का प्रबंधन करने के लिए है वही प्रवक्ता का कहना है कि सरकार उनके साथ नियमित रूप से जुड़ रही है और उनकी शासन व्यवस्था के बारे में चिंता व्यक्त की है और करदाताओं के पैसे के सर्वोत्तम उपयोग के बारे में परिषद के नेता से आश्वासन का अनुरोध किया है।
बर्मिंघम मध्य इंग्लैंड(mid england) का सबसे बड़ा शहर है बर्मिंघम ने 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की है इतना ही नही 2026 में यूरोपीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित करने का कार्यक्रम बर्मिंघम में ही स्यडयूल है अब देखना ये इस अर्थिक तंगी में बर्मिंघम कैसे यूरोपीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप(europe athletics championship) को सफलतापूर्वक कराता है या फिर इसे किसी और जगह आयोजित किया जाएगा।