Canada India dispute: 41 राजनयिकों को कनाडा ने बुलाया वापस, भारत ने देश छोडने का दिया था आदेश
लिस्तानी दहशतगर्द हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में आया तनाव अब और भी गहरा हो गया है। भारत में मौजूद 41 कनाडाई राजनयिक को कनाडा ने वापस बुला लिया है।
Canada India dispute: खालिस्तानी दहशतगर्द हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में आया तनाव अब और भी गहरा हो गया है। भारत में मौजूद 41 कनाडाई राजनयिक को कनाडा ने वापस बुला लिया है, दरअसल भारत सरकार ने सभी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था जिसके बाद अब कनाडा की विदेश मंत्री जोली ने अपने राजनयिकों के वापस कनाडा पहुंचने की जानकारी दी है। बता दें कि 21 कनाडाई राजनयिक अभी भी भारत में हैं।
भारत ने राजनयिकों को देश छोडने का दिया था आदेश
दरअसल कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो (PM Justin Trudeau) ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के कत्ल का इल्जाम भारत पर लगाया था, जिसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया। इसी को लेकर भारत सरकार ने सभी कनाडाई राजनयिकों को 20 अक्टूबर तक देश छोड़ने का आदेश दिया और ऐसा नहीं करने पर उनके राजनयिक पद को रद्द कर देने का ऐलान किया था।
कनाडा ने जारी की नई ट्रैवल ए़डवाइजरी
कनाडा ने भारत जाने वाले अपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल ए़डवाइजरी (Travel Advisory) जारी की है, जिसमें कहा गया है कि भारत में कनाडा के नागरिकों को डराया-धमकाया जा सकता है और उनका शोषण भी किया जा सकता है। दरअसल कनाडा की यह नई ट्रैवल एडवाइजरी, कनाडा द्वारा भारत से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने के फैसले के बाद सामने आई है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि मुंबई, बंगलुरु और चंडीगढ़ में कनाडा के कॉन्सुलेट जनरल में कामकाज निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में अगर कनाडा के नागरिकों को कोई राजनयिक मदद चाहिए तो उसके लिए उन्हें नई दिल्ली स्थित हाई कमीशन ऑफ कनाडा से संपर्क करना होगा।
कनाडा ने बताया वियना कनवेंशन का उल्लंघन
भारत के कनाडाई राजनयिकों को देश छोडने के दिए आदेश को कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली (Mélanie Joly) ने वियना कनवेंशन (Vienna Convention) का उल्लंघन बताया और साथ ही यह भी कहा कि कनाडा भारत के राजनयिकों को देश छोडने के लिए नहीं कहेगा।