Akshay Kumar: पैसों के पीछे भागते हैं अक्षय कुमार, काम, कमाई और कर्म में रखते हैं विश्वास
खिलाड़ी कुमार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आज वे 57 साल को हो गए हैं। आज भी आप उन्हें फिल्म हो या विज्ञापन हर जगह देख सकते हैं। वे काफी एक्टिव हैं ताबड़तोड़ फिल्में करते रहते हैं, कहीं न कहीं, किसी न किसी प्रोजेक्ट में नजर आ ही जाते हैं।
Akshay Kumar: खिलाड़ी कुमार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आज वे 57 साल को हो गए हैं। आज भी आप उन्हें फिल्म हो या विज्ञापन हर जगह देख सकते हैं। वे काफी एक्टिव हैं ताबड़तोड़ फिल्में करते रहते हैं, कहीं न कहीं, किसी न किसी प्रोजेक्ट में नजर आ ही जाते हैं। साल भर में शायद ही कोई उनके जितनी फिल्में करता होगा। लेकिन जहां कई लोगों को लगता है कि वो बस काम करते रहना चाहते हैं इसलिए एक्टिव हैं, उन्हें पैसों से कोई फर्क नहीं पड़ता तो अक्षय ने खुद इस बात को कुबूल किया है। वे सिर्फ पैसों के लिए ही काम करते हैं। तो चलिए बताते हैं कि अक्षय ने क्या कहा...
कमाई पर है अक्षय का फोकस
मैं जी जान लगाकर काम करता हूं। ज्यादा से ज्यादा काम करता हूं, ताकि ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकूं। ये कहना है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का। अक्की का मानना है कि उन्हें जिंदगी में बस बेसिक शब्द समझ आए हैं। वो हैं काम, कमाई और कर्म। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कहते हैं उन्हें चाहे जो काम मिले, वे उसके लिए मना नहीं करते। कैसा भी रोल हो, कैसा भी फंक्शन हो, किसी भी चीज की ऐड हो। क्योंकि काम से ही कमाई आती है।
जिंदगी में नेक काम करना ही है मोटो
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दान करने के लिए भी जाने जाते हैं। वे अपनी कमाई का एक हिस्सा किसी भले काम में लगाते हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि मैं साल में सबसे ज्यादा टैक्स भरता रहा हूं फिर कमाई का 10 परसेंट किसी अच्छे में लगाता हूं। उनका कहना है कि मैं अगर काम नहीं करूंगा, पैसे नहीं आएंगे तो इन सारे कामों पर भी असर पड़ेगा।
14 फ्लॉप फिल्मों के साथ मिला बी ग्रेड एक्टर का टैग
करियर की परफेक्ट शुरूआत किसी की नहीं होती। थोड़ा स्ट्रगल, काफी मेहनत और कई बार उसका भी कोई रिजल्ट नहीं मिलता। खिलाड़ी कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही था। शुरुआती दिनों में उन्होंने एक के बाद एक 14 फिल्में कीं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं। उस वक्त लोगों ने उन्हें बी ग्रेड एक्टर तक कह दिया। लेकिन अक्षय काम करते रहे। कभी भी हार नहीं मानी और आखिरकार उस मुकाम पर पहुंच गए। अक्षय ने ही बताया था कि वे कनाडा में वेटर का भी काम किया करते थे।
लाइटमैन बनकर की काम की शुरूआत
अक्षय कुमार ने फोटोग्राफर जय सेठ के साथ लाइटमैन के तौर पर काम शुरू किया। कई फेमस सेलिब्रिटीज का फोटोशूट भी किया। यहीं से उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। फिल्म के सेट पर गोविंदा की अक्षय कुमार से मुलाकात हुई। यहीं पर गोविंदा (Govinda) ने उनसे कहा कि तू तो बहुत चिकना है, हीरो क्यों नहीं बन जाता?’ अक्षय ने पहले तो इसे मजाक में लिया लेकिन बाद में वे खुद ही एक्टिंग करने की ओर बढ़ गए।
अक्षय कुमार की पर्सनल लाइफ की कॉन्ट्रोवर्सी
अक्षय कुमार की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रह चुकी है। उन्होंने रवीना टंडन (Raveena Tandon) को डेट करने के बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को डेट किया, फिर अचानक ही ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से गुप-चुप तरीके से शादी कर ली। शादी के बाद उनका नाम प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ भी जुड़ा।