CM Yogi in Varanasi: CM योगी पहुंचे वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थल का करेंगे निरिक्षण करेंगे समीक्षा बैठक
CM Yogi in Varanasi: 17 और 18 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी आ रहे हैं जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार शाम सीएम योगी वाराणसी पंहुचे । यहां पर मुख्यमंत्री कार्यक्रमों की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे।
CM Yogi in Varanasi: 17 और 18 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी (Prime Minister Modi visit to Varanasi) आ रहे हैं जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज गुरुवार शाम सीएम योगी वाराणसी पंहुचे। यहां (CM Yogi in Varanasi) पर मुख्यमंत्री कार्यक्रमों की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस (Circuit House in Varanasi) में समीक्षा बैठक करेंगे। और फिर उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Temple) और कालभैरव का दर्शन करेंगे।
सीएम योगी योजनाओं का करेंगे निरिक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल और लोकार्पण होने वाली योजनाओं का निरिक्षण करेंगे। उसके बाद मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कालेज (Kisan Inter College Varanasi) में विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के लाभार्थियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। साथ ही नमो घाट (Namo Ghat Varanasi) पर काशी तमिल संगमम-2 (Kashi Tamil Sangamam) के आयोजन के इंतजाम परखेंगे। वहीं आयोजकों से मिलकर संवाद करेंगे। सभी स्थलों पर निरीक्षण कर निर्माण और सुविधा-व्यवस्था देखेंगे। सीएम देर शाम कालभैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।
पीएम मोदी 25 घंटे वाराणसी में रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17-18 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में रहेंगे। पीएम वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों को कुल 19 हजार करोड़ की परियोजाओं की सौगात देंगे। इसमें रेलवे की चार परियोजनाएं, एक रेलवे स्टेशन और फुलवरिया फोरलेन समेत लगभग 39 करोड़ से तैयार 20 सड़कें शामिल हैं।