Banaras News: काशी में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव, बीएचयू की छात्राएं बनीं कान्हा
महादेव की नगरी काशी में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) में कृष्ण लीलाओं की लाइव झांकी ने सबका मन मोह लिया।
Banaras News: महादेव की नगरी काशी (Kashi) में कृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) में कृष्ण लीलाओं की लाइव झांकी ने सबका मन मोह लिया। खास बात यह रही कि इस झांकी में कान्हा की भूमिका लड़कियों ने निभाई और रासलीला की मनमोहक प्रस्तुति दी।
गोपियों के नृत्य ने सबका ध्यान किया आकर्षित
बीएचयू के महिला महाविद्यालय (women's college) में आयोजित इस कार्यक्रम में कृष्ण लीला से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को जीवंत किया गया। झांकी में बांसुरी बजाते हुए कान्हा, राधा संग रास रचाते दिखे और गोपियों के नृत्य ने सबका ध्यान आकर्षित किया।
बाबा विश्वनाथ धाम में पहली बार मनायी गई जन्माष्टमी
बाबा विश्वनाथ धाम (Baba Vishwanath Dham) में पहली बार लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। लड्डू गोपाल को पंचामृत से अभिषेक कराने के बाद भक्तों में प्रसाद बांटा गया। इसके साथ ही इस्कॉन मंदिर में 24 घंटे तक कृष्ण भजन किया गया। हरे कृष्ण मंत्र हरिनाम संकीर्तन के बीच कान्हा ने जन्म लिया। पूरा परिसर भगवान कृष्ण के जयकारे से गूंज उठा। देर रात तक कृष्ण भक्त काशी के कई मंदिरों में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। इस दौरान लोगों के घरों में भी बालगोविंद का जन्मोत्सव मनाया गया।