Paris Olympic 2024:पेरिस अलोंपिक में महिला बॉक्सर का पुरुस बॉक्सर से हुआ मुकाबला, एलन मस्क ने कही ये बात
पेरिस ओलंपिक शुरुआत से ही विवादों में रहा है। पहले खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी, फुटबॉल मैच के दौरान अराजकता, खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा ना मिलना। अब एक और विवाद सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है।वहीं अब इस विवाद में एलान मस्क भी कूद पड़े हैं।
Paris Olympic 2024:पेरिस ओलंपिक (paris olympics 2024)शुरुआत से ही विवादों में रहा है। पहले खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी, फुटबॉल मैच के दौरान अराजकता, खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा ना मिलना। अब एक और विवाद सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है।वहीं अब इस विवाद में एलन मस्क (elon musk)भी कूद पड़े हैं। दरअसल अब पेरिस ओलंपिक में एक बॉक्सिंग मैच को लेकर विवाद बढ़ गया है। बॉक्सिंग एरीना में वूमेंस वेल्टरवेट का मुकाबला चल रहा था। मुकाबले में इटली की मुक्केबाज एंजलेना कारिनी(Angelina Carini) और अल्जीरियाई मुक्केबाज (algerian boxer) इमाने खलीफ आमने सामने थी। मुकाबला शुरू हुए महज 46 सेकेंड ही हुए थे कि कारिनी ने मुकाबला रोक दिया। इटली की मुक्केबाज ने अपनी नाक में तेज दर्द का हवाला देकर मैच को आगे खेले से इंकार कर दिया। उसी के बाद से इस मैच को लेकर तरह तरह की बातें होने लगी। हालांकि कारिनि ने इस मैच में अपनी हार मानने से इंकार किया है।
महिला बॉक्सर का हुआ पुरुष से सामना
इस पूरे विवाद को वजह अल्जीरियाई बॉक्सर इमाने खलीफ ही हैं। सोशल मीडिया पर कई दावे सामने आ रहे है जिसमे कहा जा रहा है कि खलीफ एक पुरुष होकर महिलाओं के साथ गेम खेले रहे है और उन्हें इसकी अनुमति भी दी जा रही हैं। खलीफ को इससे पहले 2023 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में जेंडर इक्वालिटी के मानकों को पूरा ना कर पाने के कारण बाहर कर दिया गया था। वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्हें स्वर्ण पदक मैच के पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। जांच रिपोर्ट में पाया गया था कि खलीफ का टेस्टोस्टोरोन का स्टार बढ़ा हुआ है। जिसकी वजह से वो डिसक्वालिफाई हो गए थे। खेलीफ उन दो मुक्केबाजों में से एक हैं जिन्हें पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में टेस्टोस्टेरॉन और लिंग टेस्ट में असफल होने के बावजूद ओलंपिक में लड़ने की अनुमति दी गई है। हालांकि पेरिस ओलंपिक में उन्हें खेलने को इजाजत मिल गई। खलीफ एमेच्योर मुक्केबाज है और उन्होंने 2022 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक भी जीता हुआ है।
महिला बॉक्सर के समर्थन में उतरे लोग
पेरिस ओलंपिक के इस मुक्केबाजी मुकाबले में खलीफ ने जब पहला प्रहार किया उसी के बाद कारिनी ने मैच छोड़ दिया और वो रोने लगीं। खलीफ का प्रहार इतना तेज था की पहले ही पंच में कारिनी का चीन स्ट्रिप हटा दिया। जिसके बाद इटालियन बॉक्सर ने तेज दर्द को शिकायत की और मुकाबले से बाहर हो गईं। कारिनी ने कहा की मैने ऐसा पंच कभी महसूस नहीं किया, मैं दिल से टूट गई हूं। हालांकि इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट्स की बाढ़ आ गई। कई लोग कारिनी के समर्थन में उतर आए जिसमे मशहूर अरबपति एलान मस्क भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर इस समय #IStandWithAngelaCarini ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया महिलाओं के गेम में मर्दों का क्या काम। मैं एंजेला कारिनी के साथ खड़ी हूं। जिसे रिपोस्ट करते हुए एलान मस्क ने सहमति जताते हुए लिखा बिलकुल।