World Championship of Legends: 19 जुलाई को भारत पाक का हाई वोल्टेज मुकाबला, पाकिस्तान में अभी से शुरू हो गया मातम
क्रिकेट प्रेमियों के लिए अब इससे बेहतर खबर क्या हो सकती है कि भारत और पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक महीने के अंदर तीसरी बार भिड़ने जा रही हैं। अभी टी 20 विश्वकप में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था जिसमे पाक टीम चारो खाने चित्त हो गई थी।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए अब इससे बेहतर खबर क्या हो सकती है कि भारत और पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक महीने के अंदर तीसरी बार भिड़ने जा रही हैं। अभी टी 20 विश्वकप में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था जिसमे पाक टीम चारो खाने चित्त हो गई थी। उसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड (World Championship of Legends) के फाइनले फिर ये दोनो देश आमने सामने थे जिसका नतीजा भी वही यही पाकिस्तान की हार। अब श्रीलंका में में एशिया कप टी 20 में फिर ये दोनो देश आमने सामने होंगे।19 जुलाई से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन टीम इंडिया अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान का मुकाबले देखने को मिलने वाला है। भारत और पाकिस्तान के इस मैच का करोड़ों फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि इस मैच के नतीजों को फैंस टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही भारत के पक्ष में मान कर चल रहे है।
19 जुलाई को होगा हाई वोल्टेज मुकाबला
इस बार वूमेंस एशिया कप (Women's Asia Cup) का आयोजन श्रीलंका में टी 20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। इस बार वूमेंस एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा ले रही है जिनको 4-4 के दो ग्रुपों में बांटा गया है। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है। टीम इंडिया के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, यूएई और नेपाल टीम को भी रखा है। भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला 19 जुलाई को दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium) में खेला जाएगा। दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम (Dambulla International Stadium) में ही इस टूर्नामेंट के सभी खेले जाने हैं। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। वही ग्रुप बी की बात करें तो उसमे मेजबान श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड हैं। बांग्लादेश में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि इससे भारतीय टीम को तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा।
एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है इंडिया
भारतीय टीम की बात करें तो हरमन प्रीत की कप्तानी वाली टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है। इस दौरे पर उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर सबकी निगाहें रहेंगी। वही टीम में शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स हैं तो ऋचा घोष और उमा छेत्री दो विकेटकीपर भी हैं । पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन का नाम भी शामिल है। रिजर्व प्लेयरों की बात करें तो श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह भी टीम के साथ जुडी हुई हैं। टीम इंडिया इस खिताब के लिए सबकी फेवरेट है। टीम ने अब तक 8 बार खेले गए इस चैंपियनशिप में सात बार खिताब पर कब्जा किया है।