IPL 2024: लखनऊ से हारकर प्लेऑफ से बाहर हुई मुंबई, अब प्वांइट्स टेबल के गणित में उलझी चेन्नई
लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 47वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया। ईकाना की पिच पर सितारों से सजी मुंबई के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। इस हार के साथ ही मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई।
IPL 2024: लखनऊ के ईकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेले गए आईपीएल (IPL) के 47वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 4 विकेट से हरा दिया। ईकाना की पिच पर सितारों से सजी मुंबई के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। इस हार के साथ ही मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई। इसके साथ ही लखनऊ की इस जीत ने प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ कर दी है। इस मैच से पहले मुंबई के लिए कुछ उम्मीदें बरकरार थी लेकिन, इस हार ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। आईपीएल के वर्तमान सीजन में सबसे कम अंक वाली दो टीमों में से मुंबई और बेंगलुरु है। जहां मुंबई पांच बार की चैंपियन है वही बेंगलुरु ने अभी तक एक भी खिताब नही जीता हैं।
तीन टीमों की किस्मत दूसरों के भरोसे
लखनऊ की इस जीत से अब प्लेऑफ का मुख्य मुकाबला सिर्फ पांच टीमों के बीच रह गया है। आईपीएल इतिहास को देखें तो पिछले दो सालों में सिर्फ एक एक टीमें ही 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ में पहुंची हैं। मुंबई और बेंगलुरु ने अब तक इस टूर्नामेंट में 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके 6-6 अंक हैं। ऐसे में अगर दोनों ही टीम अपने बाकी बचे चारों मुकाबले जीतती भी हैं तो उनके अधिकतम 14 अंक ही होंगे जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नाकाफी है। इससे स्पष्ट है कि ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हैं। वहीं इस सीजन में अब तीन टीमें ऐसी भी हैं जिनकी किस्मत अब दूसरी टीमों के हवाले है। ये टीमें है दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), पंजाब किंग्स (punjab kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)। इनको प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच जीतने के साथ-साथ दूसरी टीमों के हार पर निर्भर रहना होगा। प्वाइंट्स टेबल (points table) के हिसाब से दिल्ली के 11 मैच में 10 अंक, गुजरात के 10 मैच में 8 अंक और पंजाब के 9 मैच में 6 अंक हैं।
चेन्नई और हैदराबाद के बीच है प्लेऑफ की मुख्य जंग
प्वाइंट्स टेबल के अंकों के गणित के लिहाज से अब प्ले ऑफ के लिए मुख्य मुकाबला सिर्फ 5 टीमों के बीच दिख रहा है। इस जंग में जो पांच टीमें है वो पहले से ही टॉप फाइव में बनी हुई हैं। लेकिन प्लेऑफ में सिर्फ चार को ही जगह मिलेगी। राजस्थान की टीम 9 मैचों में 16 अंक के साथ टॉप पर है। जबकि उसके अभी 5 मैच बाकी है। इस लिहाज से अगर आरआर एक मैच भी जीतती है तो उसके 18 अंक हो जायेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) के 12-12 अंक हो चुके हैं। हालांकि केकेआर (KKR) ने लखनऊ की टीम से एक मैच कम खेला है यानी उसके 9 मैच में 12 अंक है।
अगर ये दोनों टीमें अपने बाकी बचे मैचों में से 3 में भी जीत हासिल कर ले तो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के अभी 9-9 मैचों में से 10-10 अंक हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों टीमों के बीच ही प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए असली संघर्ष है। हैदराबाद ने जिस तरह का खेल इस टूर्नामेंट में दिखाया है उससे उसका पलड़ा चेन्नई के मुकाबले भारी दिख रहा है। वही चेन्नई के पास थाला यानी धोनी जैसा खिलाड़ी है जिसकी सोच कभी भी पासा पलट सकती है। इस लिहाज से चेन्नई की टीम भी कम नहीं आंकी जा सकती है।