UP Budget 2024: यूपी सरकार ने पेश किया 12,909 करोड़ का अनुपूरक बजट

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। योगी सरकार ने आज 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 12,909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।

UP Budget 2024: यूपी सरकार ने पेश किया 12,909 करोड़ का अनुपूरक बजट

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। योगी सरकार (yogi government) ने आज 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट (supplementary budget) पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) ने 12,909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने विभागवार धनराशि के आवंटन की जानकारी दी। यह अनुपूरक बजट इस साल फरवरी में पेश किये गये 7.36 लाख करोड़ रुपये के मूल बजट का 1.66 फीसदी है। इसमें 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh), प्रदेश के पर्यटक स्थलों के विकास और बसों की खरीद के लिए धनराशि का आवंटन किया गया है।

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) ने राज्य विधानसभा में 2024—25 के लिये अनुपूरक अनुदान मांगें प्रस्तुत कीं। उन्होंने बताया कि यह अनुपूरक बजट 12,909 करोड़ 93 लाख रुपये का है और यह इस साल फरवरी में पेश किये गये 7.36 लाख करोड़ रुपये के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है।

अमृत योजना के लिये 600 करोड़ आवंटित

यूपी विधानसभा (UP Assembly) में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अनुपूरक बजट में राजस्व लेखे का खर्च 4227.94 करोड़ रुपये और पूंजी लेखे का खर्च 7981.99 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि अनुपूरक बजट में विशेष रूप से 7500.18 करोड़ रुपये औद्योगिक विकास (industrial development) के लिये, 2000 करोड़ रुपये ऊर्जा विभाग (Department of Energy) के लिये, परिवहन विभाग (transport Department) को नई बसें खरीदने के लिये 1000 करोड़ रुपये, नगर विकास विभाग (Urban Development Department) के तहत अमृत योजना के लिये 600 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश कौशल मिशन के तहत अल्पकालीन कार्यक्रमों के लिये 200 करोड़ रुपये, ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम के लिये 100 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है। 

विद्यालयों में आईसीटी लैब के लिए 1040 करोड़ रु.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब की स्थापना के लिये 28.40 करोड़ रुपये और 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना के लिये 66.82 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। संस्कृति विभाग के लिए 74.90 करोड़ रुपए, अटल आवासीय विद्यालय स्थापना के लिए 53.15 करोड़ और 2.79 करोड़ रुपए, रोजगार मिशन के लिए 49.80 करोड़ और विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर के नवीनीकरण के लिए 3.25 करोड़ की धनराशि का आंवटन किया गया है। 

बता दें कि इस साल फरवरी में यूपी सरकार ने 7.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। 2023-24 में सरकार ने 28,760.67 करोड़ रुपए का बजट रखा था।