Cyber crime: सोशल मीडिया पर फॉलो करने के नाम पर नाम पर इंजीनियर से ठगी

Noida news : नोएडा से साइबर ठगी का मामला सामने आया है जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फॉलो करने पर पैसे मिलने को झांसा देकर साइबर जालसाजों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6.80 लाख रुपये ठग लिए।

Cyber crime: सोशल मीडिया पर फॉलो करने के नाम पर नाम पर इंजीनियर से ठगी

Cyber crime:: साइबर ठगी (cyber fraud) को लेकर कई मामले सामने आते रहते है। इसी बीच एक नया मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (social media platform instagram) पर फॉलो करने पर पैसे मिलने को झांसा देकर साइबर जालसाजों (cyber fraudsters) ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software Engineer) से 6.80 लाख रुपये ठग लिए। जिसके बाद साइबर क्राइम थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

ऑनलाइन हुई 6.80 लाख की ठगी

जानकारी के मुताबिक पीड़ित का नाम अजीत सिंह राघव है और वो ग्रेटर नोएडा (Greator Noida ) के निराला स्टेट का रहने वाला है। अजीत ने बताया कि कुछ समय पहले उसके मोबाइल पर पार्ट टाइम नौकरी (part time job)के लिए एक मैसेज आया जिसमें प्रतिमाह लाखों रुपये कमाने का प्रस्ताव था। मैसेज के माध्यम से बात करने पर ठगों ने इंजीनियर को समझाया कि उसे इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल्स को फॉलो करना होगा जिसपर उसे प्रति फॉलो के लिए 50 रुपये बतौर मुनाफा मिलेगा।

टेलीग्राम पर हुआ स्कैम

मैसेज से बात करने के बाद अजीत को अलास नाम की टेलीग्राम आईडी (telegram id) से जोड़ा गया। शुरूआत में मुनाफा देने के बाद जालसाजों (fraudsters) ने पीड़ित को प्रीपेड टास्क का हवाला देते हुए निवेश पर तीन गुना मुनाफा देने की बात कही।इसके बाद एक हजार रुपये का निवेश करने पर पीड़ित को 30 प्रतिशत मुनाफा सहित रकम वापस कर दी गई। राघव ने बताया कि उसने कई बार में कुल छह लाख 80 हजार रुपये निवेश कर दिए। जिसमें कुछ रकम उसने रिश्तेदारों से उधार ली थी। इसके बाद इंजीनियर पर छह लाख रुपये और निवेश करने का दबाया बनाया जाने लगा तो उसे ठगी की आशंका हुई। साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में नाइजीरियन गिरोह (nigerian gang) के शामिल होने की आशंका है।