Highschool Marksheet: खो गई है हाईस्कूल की मार्कशीट तो इस तरह करें दोबारा डाउनलोड

कई बार देखा गया है गलती से लोग मार्कशीट खो देते हैं। फिर जब आप किसी जॉब के लिए या आगे की पढ़ाई के लिए कहीं एडमिशन लेते हैं. तो ऐसे में डॉक्यूमेंट्स में मार्कशीट की जरूरत पड़ती ही है। तब फिर मुश्किल खड़ी हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है और आपने भी अपनी 10वीं की मार्कशीट खो दी है तो घबराने की जरूरत नहीं है। 

Highschool Marksheet: खो गई है हाईस्कूल की मार्कशीट तो इस तरह करें दोबारा डाउनलोड

High School Marksheet: आपका आधार आपकी पहचान है। लेकिन इसी आधार को बनवाने के लिए सबसे पहले आपको किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ी थी। खैर अब तो कई ऑपशन्स हैं जिनके जरिए आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं। लेकिन शुरू में हम में से ज्यादातर ने अपना आधार कार्ड हाई स्कूल की मार्कशीट की मदद से बनवाया था। इसी हाईस्कूल की मार्कशीट की अहमियत ये है कि नौकरी लगने से लेकर, प्रमोशन तक आपको हाई स्कूल की मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी।  कितना जरूरी डॉक्यूमेंट है ये आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं। लेकिन अगर ये खो जाए या गायब हो जाए तब आप क्या करेंगे। अगर आपकी मार्कशीट नहीं मिल रही तो उसके लिए कुछ सिंपल से स्टेप्स आपको हम बताने जा रहे जिनके जरिए आप आसानी से अपनी मार्कशीट दोबारा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं-

हाईस्कूल की मार्कशीट खो जाएं तो क्या करें

जिस तरह पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कटेगरी में आते हैं ठीक उसकी तरह मार्कशीट भी जरूरी है। सभी के पास यह होना भी चाहिए. बिना इसके बहुत से काम नहीं हो पाते. अलग-अलग जगह पर अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स काम आते ही हैं। इन्हीं में  एक जरूरी डॉक्यूमेंट हमारी हाईस्कूल की मार्कशीट भी है। इसे भी लोग काफी संभाल कर रखते हैं।

लेकिन कई बार देखा गया है गलती से लोग मार्कशीट खो देते हैं। फिर जब आप किसी जॉब के लिए या आगे की पढ़ाई के लिए कहीं एडमिशन लेते हैं. तो ऐसे में डॉक्यूमेंट्स में मार्कशीट की जरूरत पड़ती ही है। तब फिर मुश्किल खड़ी हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है और आपने भी अपनी 10वीं की मार्कशीट खो दी है तो घबराने की जरूरत नहीं है। 

सीबीएसई के छात्र ऐसे पायें मार्कशीट

अगर आपने हाईस्कूल अगर आपने सीबीएसई से पास किया है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना होगा- 

https://cbseit.in/cbse/web/dads/List.aspx 
यहां आपको प्रिंटेड डॉक्यूमेंट का ऑप्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक करना होगा
जिसके बाद आपको अपनी क्लास, अपना रोल नंबर,नाम, किस साल में आपने पास किया सेलेक्ट करना होगा।
इसके साथ ही अपने पिता का नाम भी दर्ज करना होगा।

इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा, जिसमें ये ध्यान देना होगा अगर आपकी मार्कशीट 5 साल पुरानी है तो उसके लिए आपको ढाई सौ रुपए देने होंगे। अगर आपकी मार्कशीट 5 से लेकर 10 साल पुरानी है तो उसके लिए आपको 500 रुपये चुकाने होंगे और वहीं आपकी मार्कशीट 10 साल से लेकर 20 साल पुरानी है. तो इसके लिए आपको एक हजार रुपये की फीस देनी होगी. फीस चुकाने के बाद आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे। 

इसके अलावा बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जिन्होंने अपना हाईस्कूल और इंटरमीडियट स्टेट बोर्ड से किया होता है। 

स्टेट बोर्ड वाले कैसे करें डाउनलोड-

अगर आपने भी एग्जाम स्टेट बोर्ड से दिया है तब आपको अपने स्टेट बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको काउंटर बेस्ड फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना होगा ।

इसके बाद आपको डुप्लीकेट/करेक्शन- मार्कशीट/ माइग्रेशन / सर्टिफिकेट पर जाकर एप्लीकेशन एंट्री के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा वहां आपको अपने एग्जाम का रोल नंबर और कैप्चा इंटर करना होगा।

इसके बाद आगे बढ़ने पर आपको गेट डॉक्यूमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। 

जिस पर क्लिक करने के बाद आप पेमेंट करते ही आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे। Pointer out 

तो ये सबसे आसान तरीका था जिसके जरिए आप अपनी खोई हुई मार्कशीट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।