Code of Conduct: 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर कर रहे सफर, तो हो सकती है जेल
चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद से अब यूपी में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। ऐसे में चुनावी मौसम में अक्सर ही मतदाताओं को लुभाने वाले भी बाहर आज जाते हैं। इसी पर रोकथाम के लिए चुनाव आयोग नकद ले जाने की सीमा तय कर चुका है। बिना कागजात के 50 हजार रुपये से ज्यादा की नकद लेकर जाने वाले मुसीबत में फंस सकते हैं।
Code of Conduct: चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद से अब यूपी में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। ऐसे में चुनावी मौसम में अक्सर ही मतदाताओं को लुभाने वाले भी बाहर आज जाते हैं। इसी पर रोकथाम के लिए चुनाव आयोग नकद ले जाने की सीमा तय कर चुका है। बिना कागजात के 50 हजार रुपये से ज्यादा की नकद लेकर जाने वाले मुसीबत में फंस सकते हैं। इसीलिए ये जानकारी आपके लिए जान लेना जरूरी है। क्योंकि ये भी जरूरी नहीं तो नहीं कि कोई 50 हजार कैश अमाउंट किसी को लुभाने या गलत काम के लिए ही लेकर ट्रेवल करे। व्यापारी या बिजनेस मैन अक्सर ही इतने पैसे बिजनेस के परपस से लेकर आते जाते रहते हैं। तो मतलब की खबर इसी पर है और आज हम इसी बारे में बात करेंगे साथ ही जानेंगे अगर आप भी इतने पैसे लेकर एक शहर से दूसरे शहर जा रहे तो कौन से डॉक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए
कैश लेकर ट्रेवल करने वालें हो जाये सावधान
लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं ऐसे में आचार संहिता भी लागू हो चुकि है, अब कैश लेकर ट्रेवल करने वालों को एक जरूरी जानकारी दे दें। अगर आप 50 हजार या उससे ज्यादा कैश लेकर ट्रेवल कर रहे हैं। या फिर किसी लेनदेन के लिए लेकर जा रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए जरूरी है कि अगर चेकिंग के दौरान एफएसटी की टीम किसी भी ऐसे व्यक्ति को पकड़ती है तो पकड़े गए कैश के लिए उस व्यक्ति को दस्तावेज दिखाने होंगे।अगर दिए गए दस्तावेजों से टीम संतुष्ट नहीं होती है तो ऐसी सिचुएशन में कैश को सीज करते हुए पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड की जाएगी। इसके बाद आगे की जांच इनकम टैक्स करेगा और इसके बाद ही तय होगा कि कैश को रिलीज किया जाना है या नहीं। हालांकि कुछ मामलो में 50 हजार रुपये तक कैश पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को कैश के लिए कोई दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।
कैश लेकर ट्रेवल करने पर साथ रखें ये दस्तावेज
इसके अलावा अगर आप कोई बिजनेस मैन हैं या व्यापारी हैं तो भी बैंक में कैश जमा करने जाने के दौरान पूरा हिसाब रखना होगा और बैंक से कैश लाने के दौरान भी कैश को कहां और किस जगह इस्तेमाल करने के लिए ले जा रहे हैं या फिर करेंगे ये जानकारी भी देनी होगी। चलिए एक जरूरी जानकारी आपको दे दें डॉक्यूमेंट से जुड़ी अगर आप 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर ट्रेवल कर रहे हैं तब आपके पास- बैंक की रसीद या एटीएम की स्लिप होना जरूरी है, अगर किसी डिपार्टमेंट या ऑर्गेनाइजेशन का कैश है तो कंसेन्ट लेटर का होना जरूरी है, कंसेन्ट लेटर जिसके पास है, उसके पास पैसे का हिसाब हो कितनी नोटे हैं 200 की कितनी हैं 500 की कितनी हैं।
चुनावों कों ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक तौर पर बढ़ गई सख्तियां
इसके अलावा बैंक से निकालने पर खाता नंबर और डिटेल देना होगा। ये सब आपके लिए जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि संदिग्ध कैश की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हर एक तहसील में एक-एक एक्सपेंडिचर ऑबसरवर की तैनाती की गई है। इसके अलावा हर तहसील में दो-दो वीडियो निगरानी टीम, एक-एक वीडियो ऑबसर्वेशन टीम, एक-एक अकाउंटिंग टीम और चार-चार पर्मानेंट मॉनिटरिंग टीम का गठन कर दिया गया है। ये जानकारी हम आपको इसलिए दे रहें हैं क्योंकि इस बार के चुनावों कों ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक तौर पर सख्तियां ज्यादा हैं। कैश लेकर ट्रेवल करना कोई गलत काम नहीं लेकिन चेकिंग करने वालों को ये नहीं पता रहेगा कि आप पैसे किस काम के लिए लेकर जा रहे हैं। इसलिए ये बात ध्यान में रखकर आने वाले दो महीने कमसेकम कैश लेकर ट्रेवल करें।