Ganesh Chaturthi Shubh Muhurta 2023: गणेश चतुर्थी के मौके पर जानें देश के किन राज्यों में है कितने बजे का शुभ मुहूर्त
Ganesh Chaturthi Shubh Muhurta 2023: Know at what time is the auspicious time in which states of the country on the occasion of Ganesh Chaturthi.
Ganesh chaturthi shubh muhurta 2023: देश भर में आज गणेश चतुर्थी की धूम है। आज 19 सितंबर को पूरे देश में गणपति स्थापना (Ganpati Sthapana ) हो रही है। वहीं हर तरफ बस बप्पा के नाम के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन हुआ था और इसीलिए यह पर्व भगवान गणेश के जन्मदिन (Lord Ganesha's birthday) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करते हैं उनकी पूजा – अर्चना करते हैं। इस दिन भगवान गणेश की पूजा स्थापना करने के लिए हर शहर में अलग-अलग मुहूर्त हैं, तो आइये जानते हैं कि भारत के विभित्र शहरों में गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त (auspicious time) क्या है।
इन शहरों में यह है शुभ मुहुर्त
• मुंबई 11:19 AM से 01:43 PM
• पुणे 11:15 AM से 01:41 PM
• नई दिल्ली 11:01 AM से 01:28 PM
• गुरुग्राम 11:02 AM से 01:29 PM
• नोएडा 11:01 AM से 01:28 PM
• जयपुर 11:07 AM से 01:34 PM
• हैदराबाद 10:57 AM से 01:23 PM
• चेन्नई 10:50 AM से 01:16 PM
• बेंगलूरु 11:01 AM से 01:26 PM
• अहमदाबाद 11:20 AM से 01:43 PM
• चण्डीगढ़ 11:03 AM से 01:30 PM
• कोलकाता 10:17 AM से 12:44 PM
मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा
आपको बता दें कि देश भर में तो गणेश चतुर्थी की धूम रहती ही है, लेकिन मुंबई के लालबाग के राजा की बात ही निराली होती है। मुंबई के लालबाग चा राजा (Lalbaugcha Raja of Mumbai) को पूरे देश का सबसे सुप्रसिद्ध पंडाल माना जाता है। यहां देश-विदेश से लोग लालबाग के राजा (भगवान गणेश) के दर्शन के लिए आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं। बता दें कि इन्हें मन्नतों के राजा (king of wishes) भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि यहां दर्शन करने आने वाले सभी भक्तों की हर मुराद गणेश जी पूरी करते हैं। पिछले 90 सालों (last 90 years) से यहां लालबाग में गणपति जी की पूजा- अर्चना काफी धूम-धाम से की जाती है।