IPS Transfer: यूपी सारकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले
IPS Transfer: यूपी सरकार ने तीन आईपीएस का तबादला कर दिया। बीते कई महीनों से लगातार IAS और IPSअधिकारियों के तबादले किये जा रहे है।
IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुद्धवार की सुबह एक बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए 3 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया। यूपी में आईएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। बुधवार की सुबह ही यूपी कैडर के तीन आईपीएस जिनमें केशव चंद्र गोस्वामी, अशोक कुमार, राजेश द्विवेदी का तबादला किया गया है।
कहां हुई पोस्टिंग
बीते कई महीनों से लगातार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये जा रहे है। इसी बीच आज सुूबह सरकार ने तीन नये तबादले किये है जिनमें केशव चंद्र गोस्वामी को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी (Superintendent of Police CBCID)से हरदोई ट्रांसफर किया गया है। तो वहीं अशोक कुमार को रामपुर पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी (CBCID)नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी का तबादला हरदोई से रामपुर कर दिया गया।
इससे पहले भी हाल ही में कई प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए। 17 सितंबर को उत्तर सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। सरकार ने लिस्ट जारी करते हुए रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को भूतत्व और खनिकर्म का निदेशक बनाया था, वहीं कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को रायबरेली का डीएम पद सौंपा था।