IPL 2024: टॉप 6 में से पांच प्लेयर आउट ऑफ फॉर्म, ऐसे में कैसे होगा विश्व विजय का अभियान पूरा !
फिलहाल आईपीएल 2024 अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है। उसके बाद दुनिया टी 20 विश्वकप की खुमारी में डूब जाएगी। टी 20 विश्वकप कप शुरू होने में महज दो हफ्ते के आस पास का समय बचा है। लेकिन क्रिकेट के इस महासमर से पहले टीम इंडिया को एक चिंता ने घेर रखा है। इंडियन स्क्वाड में शामिल टॉप खिलाड़ियों के फॉर्म ने मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रखी है।
IPL 2024: फिलहाल आईपीएल 2024 अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है। उसके बाद दुनिया टी 20 विश्वकप (t20 world cup) की खुमारी में डूब जाएगी। टी 20 विश्वकप कप शुरू होने में महज दो हफ्ते के आस पास का समय बचा है। लेकिन क्रिकेट के इस महासमर से पहले टीम इंडिया को एक चिंता ने घेर रखा है। इंडियन स्क्वाड में शामिल टॉप खिलाड़ियों के फॉर्म ने मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रखी है। टॉप 6 में से पांच खिलाड़ी ऐसे है जो इस समय आईपीएल में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जब से टी 20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का एलान हुआ है तबसे ये खिलाड़ी अपनी लय खोते जा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि आखिर कैसे टीम इंडिया का बेड़ा पार लगेगा और टीम दूसरी बार ये ट्रॉफी कैसे जीतेगी। अब इस बात ने फैंस की चिंता भी बढ़ा दी है।
ओपनिंग जोड़ी का खराब फॉर्म सबसे बड़ी चिंता
लिस्ट में सबसे पहला नाम खुद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है। हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान अगर अपने लय में रहे तो विश्व के किसी भी गेंदबाज को आहें भरने पर मजबूर कर सकते है। लेकिन पिछले पांच मैचों की बात करें तो हिटमैन ने महज 46 रन ही बनाए हैं। ऐसे में इस समय टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता रोहित शर्मा ही है। वैसे इस बात से हर कोई वाकिफ है कि अगर रोहित एक बार लय पा लेंगे तो वो किसी भी टीम को धराशाई कर सकते है। इस लिहाज से फैंस दुआएं कर रहे हैं की रोहित शर्मा जल्द ही अपनी फॉर्म वापस पा लें। इसके बाद नंबर आता है टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का। आईपीएल के वर्तमान सीजन में जयसवाल का फॉर्म भी काफी खराब रहा है। पिछले तीन मैचों वह महज 32 रन तक ही पहुंच सके। हालांकि जयसवाल ने कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी काबिलियत से रूबरू कराया है। आईपीएल के वर्तमान संस्करण में अभी तक के सफर में कप्तान रोहित और जायसवाल का हाल एक जैसा है। जहा जायसवाल ने 13 मैचों में 29।00 के औसत से रन बनाए हैं तो इतने ही मैचों की रोहित शर्मा का एवरेज भी 29।08 का है।
हार्दिक को टीम में नहीं लेना चाहते थे कैप्टन और सेलेक्टर
दोनों ओपनरों के बाद नंबर आता है इंडियन टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या (Indian team vice captain Hardik Pandya) का। हार्दिक के लिए आईपीएल 2024 किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं रहा है। पहले उनके मुंबई इंडियंस के कप्तान बनाने पर आलोचना हुई। उसके बाद जिस तरह से इस सीजन उनका प्रदर्शन रहा है उसने आलोचकों को और भी मौका दे दिया है। हार्दिक पांड्या पिछले तीन मैचों में सिर्फ 3 रन ही बना पाए हैं। टीम इंडियन के स्क्वाड का जब ऐलान हुआ तब भी वो ट्रोलर्स के निशाने पर आए थे। यही नहीं एक रिपोर्ट में तो यहां तक दावा किया गया कि इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर समेत चयन समिति के कई लोग हार्दिक पांड्या का सेलेक्शन नहीं चाहते थे। आईपीएल के प्रदर्शन की अगर बात करें तो हार्दिक ने 13 मैचों में केवल 18।2 के औसत से 200 रन बनाए हैं। वही स्काई नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव भी उस लय में नहीं नजर आ रहे है जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने शतक और केकेआर के खिलाफ अर्धशतक जरूर जमाया, लेकिन उससे पहले के तीन मुकाबलों में लगातार जल्दी आउट हो गए। ऐसे में उनकी फॉर्म भी टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। सूर्य के अलावा मिडल ऑर्डर में शिवम दुबे की बात करें तो वो भी स्क्वाड में सलेक्शन के बाद से लगातार फ्लॉप होते नजर आए हैं। पिछली चार पारियों में से दो बार वह डक पर आउट हुए हैं।जबकि रॉयल्स के खिलाफ 18 और टाइटंस के खिलाफ महज 21 रन ही बना पाए। ऐसे में फैंस कह रहे है कि आखिर ऐसे कैसे विश्वकप में टीम इंडिया का बेड़ा कैसे पार होगा।