Guddu Muslim: गुड्डू मुस्लिम के घर की हुई कुर्की, उमेश पाल मर्डर केस में है आरोपी
अतीक अहमद के करीबी और उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी गुड्डू मुस्लिम के घर की आज मंगलवार 26 दिसंबर को कुर्की कर दी गई।
Guddu Muslim: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में मुख्य आरोपियों में से एक और माफिया अतीक अहमद के करीबी गुड्डू मुस्लिम के घर की आज मंगलवार 26 दिसंबर को कुर्की कर दी गई। बता दें कि गुड्डू मुस्लिम के घर पर हुई यह कार्रवाई IPC की धारा-83 के तहत की गई है।
घर पर मिला ये सामान
खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चक निरातुल स्थित जिस मकान को कुर्क किया गया है उसमें गुड्डू मुस्लिम का बेड, उसकी अलमारी, ऐसी का कैबिनेट, चाकू और कुछ बर्तन समेत कई और सामान मिले हैं। जिनकी कुर्की करने के बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
सील तोड़कर घर में घुसने का आदेश
एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार (ACP Dhoomanganj Varun Kumar) के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्य ने भारी पुलिस बल के साथ चकनिरातुल स्थित मकान को कुर्क किया। मौके पर मुनादी करवा कर मोहल्ले वालों को सूचित किया गया। बता दें कि पीडीए (Prayagraj Developement Authority) के जोनल अधिकारी अजय कुमार ने सील तोड़कर घर में घुसने का आदेश दिया था। जिसके बाद धूमनगंज थाना पुलिस ताला तोड़कर घर में दाखिल हुई।
उमेश पाल मर्डर में आरोपी
बता दें कि 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल का मर्डर कर दिया गया था। उमेश पाल की धूमनगंज के सुलेम सराय स्थित उसके घर के बाहर गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के दौरान का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसमें दिखा था कि गुड्डू मुस्लिम झोले में बम लेकर उसे उमेश पाल और उनके गनर पर फेंक रहा था। गुड्डू ने पुलिस और उमेशपाल को निशाना बनाकर जो बम फेंका था, उसमें से एक बम सिपाही के कंधे पर लगा था जिसकी वजह से उसकी भी मौत हो गई थी।
5 लाख का है इनाम
उमेश पाल हत्याकांड के बाद वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित किया था। बता दें कि 8 महीने से लेकर अभी तक गुड्डू पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है।
15 जून को हुआ था सील
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 15 जून 2023 को चक निरातुल स्थित 50 लाख से अधिक के चार मंजिला इस इमारत को सील कर दिया था। इसके लिए पीडीए के द्वारा कहा गया था कि यह इमारत अवैध रूप से बिना नक्शे के बनाई गई थी। इसलिए इस निर्माण को सील किया गया है। बता दें कि मकान गुड्डू मुस्लिम की पत्नी चांद बीवी के नाम पर है। तीन मंजिला यह मकान 585 वर्ग मीटर में बना हुआ है।