varanasi train accident: वाराणसी में अचानक पटरी से उतरी मालगाड़ी, ब्रेक लगाने से हुई दुर्घटना
बुधवार को दोपहर करीब 1: 27 मिनट पर वाराणसी कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मुगलसराय से कानपुर जा रही थी मालगाड़ी। ये हादसा तब हुआ जब मालगाड़ी आउटर पर अचानक ब्रेक लगाने से तीन कोच पटरी से उतर गए।
varanasi train accident: बुधवार को दोपहर करीब 1: 27 मिनट पर वाराणसी कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मुगलसराय से कानपुर जा रही थी मालगाड़ी। ये हादसा आउटर पर अचानक ब्रेक लगाने से हुआ। जिसके बाद तीन कोच पटरी से उतर गए। हादसे के बाद अप लाइन यानी मुगलसराय से कानपुर रूट को बंद कर दिया गया ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद अप लाइन यानी मुगलसराय से कानपुर रूट को बंद कर दिया गया साथ ही पीछे ही ट्रेनों को रोक दिया गया है।
रेलवे अधिकारी गौरव दीक्षित ने बताया कि अप लाइन पूरी तरह से बंद है। इस दुर्घटना से मुगलसराय या काशी स्टेशन की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और दानापुर मंडल को अलर्ट भेजा गया है। बिहार से आने वाली आठ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मालगाड़ी को पटरी पर लाने में तीन से चार घंटे का समय लगेगा। शाम तक डिरेल वैगन नहीं हटने पर बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित होंगी