Priyanka Chopra Unknown Facts:फिल्मों से अलग है प्रियंका की रियल कहानी, उनसे जुड़े तीन राज जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) ने साल 2004 में फिल्मफेयर(Filmfare) को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने लोगों के परसेप्शन(Perception) को लेकर बात की थी। इसी में उन्होनें बातचीत के दौरान अपने तीन अनसूने किस्से को लेकर बात की थी। तो चलिए आपको बताते है उनके बर्थडे पर उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने फैक्टस। 

Priyanka Chopra Unknown Facts:फिल्मों से अलग है प्रियंका की रियल कहानी, उनसे जुड़े तीन राज  जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

Priyanka Chopra Unknown Facts: बॉलीवुड की देसी गर्ल(Desi Girl of bollywood) प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहीं है। प्रियंका ने अपने हार्डवर्क और हुनर से ग्लोबल स्टारडम(GlobalStardum) हासिल किया। साल 2000 में मिस वर्लड(Miss World 2000) का खिताब जीतकर लाइमलाईट(Limelight) बटोरी फिर उन्होनें बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म 'द हीरो'(The Hero) एक लव स्टोरी बेस्ड मूवी थी, जिसमें सनी देओल(Sunny Deol) और प्रिती जिंटा(Preity Zinta) के साथ काम किया। बता दें कि बॉलीवुड(Bollywood) में नाम कमाने के साथ-साथ उन्होनें हॉलीवुड(Hollywood) में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा।    

 

प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) ने साल 2004 में फिल्मफेयर(Filmfare) को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने लोगों के परसेप्शन(Perception) को लेकर बात की थी। इसी में उन्होनें बातचीत के दौरान अपने तीन अनसूने किस्से को लेकर बात की थी। तो चलिए आपको बताते है उनके बर्थडे पर उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने फैक्टस। 

मनाली में बंगला रेंट पर लिया 

प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं पूरी तरह से घरेलू हूं। मैं उस वक्त सबसे ज्यादा खुश होती हूं, जब मेरा परिवार मेरे आसपास होता है। जब मैं मनाली में 40 दिन का शेड्यूल शूट कर रही थी, मेरा अंबाला और चंडीगढ़ से पूरा परिवार मुझसे मिलने आया था। हमने वहां पर एक बंगला रेंट पर लिया और बड़ा सा फैमिली रीयूनियन किया"।

मैं एक सिंपल बैकग्राउंड से हूं - प्रियंका 

अपने बारे में प्रिंयका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि "मुझे पार्टी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मैं एक रूढ़िवादी बैकग्राउंड से हूं। मैं फिल्मों में जिस तरह से किरदार निभाती हूं, शायद उस वजह से लोग ये बात स्वीकार न कर सकें। लेकिन फिल्में मेरी जॉब है, जो लोग मेरे बारे में सोचते हैं, मैं उससे बिल्कुल अलग हूं। मैं वो प्रियंका नहीं हूं, जो लोगों ने अंदाज, किस्मत और किसी अन्य फिल्म में देखी है"।

कविताओं की शौकीन है पीसी 

मेरे बारे में जो सबसे बड़ा फैक्ट है, वो ये है कि,"मुझे कविताएं बहुत ज्यादा पसंद है। सबसे ज्यादा इंग्लिश(English)और उर्दू(Urdu) की। मेंरे पसंदीदा शायर एमिली डिकिंसन(Emily Dickinson)फैज साहब और गालिब हैं"।

बता दें कि, बर्थडे गर्ल प्रियंका की पर्सनल लाईफ(Personal life) काफी चर्चा में रही है। 2018 में उन्होनें अमेरिकन सिंगर(American Singer) निक जोनस(Nick Jonas) से हिंदू और क्रिश्चन दोनों ही रिचुअल में शादी की थी। इसके अलावा बता दें कि, सेरोगेसी की हेल्प से प्रियंका ने अपनी बेटी को जन्म दिया।