Ground Breaking Ceremony 4.0 : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हुआ आगाज, पीएम मोदी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

लखनऊ में हो रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए PM मोदी लखनऊ पहुंचे हैं।उन्होंने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम10 लाख करोड़ के 14619 प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। 

Ground Breaking Ceremony 4.0 : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हुआ आगाज, पीएम मोदी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

Ground Breaking Ceremony 4.0: राजधानी लखनऊ में हो रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए PM मोदी लखनऊ पहुंचे हैं।उन्होंने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम10 लाख करोड़ के 14619 प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। 

GBC में बोले सीएम मोदी

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा,"आज 6 साल के अंदर हम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन हो रहा है। औद्योगिक निवेश के बारे में कोटिल्य ने कहा था कि आर्थिक समृद्धि के लिए भूमि, पूंजी पर ध्यान देना होगा। मुझे कहते हुए अच्छा लग रहा है कि यह सब यूपी में मौजूद है। शुरुआती चरण में उद्यमियों ने हम पर भरोसा जताया था। निवेश परियोजनाओं में लाखों नौजवानों को जॉब मिली।

कोविड के बावजूद तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की गई। 80 हजार करोड़ के निवेश आए। 10-12 फरवरी 2023 में ग्लोबल इंवेस्टर समिट में आप सभी सहभागी रहे हैं। देश-दुनिया के उद्यमियों ने हमपर भरोसा जताया। 40 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव हमे मिल चुके हैं। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनकर अब उद्यम प्रदेश बनने जा रहा है। UP की नई परिभाषा CM योगी ने दी। कहा-अल्टीमेट पोटेंशियल।"

5 हजार मेहमान है शामिल

वहीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 कार्यक्रम में पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ समेत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी आयोजन में मौजूद हैं। देश-दुनिया के करीब 5 हजार मेहमान इस वक्त लखनऊ में इस कार्यक्रम में उपस्थित है। बता दें कि इस प्रोग्राम से उम्मीद की जा रही है कि इससे 33.5 लाख से ज्यादा रोजगार मिल सकेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के किये गये पुख्ता इंतजाम

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0  का आयोजन गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में किया गया है। इस कारण IGP के आस-पास की बिल्डिंग पर कमांडो तैनात किये गये हैं। आज से तीन दिन तक यह इलाका नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।