Viksit Bharat Sankalp Yatra: यूपी में 15 नवंबर से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

उत्तर प्रदेश में 'भारत संकल्प यात्रा' का आयोजन 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में होगा। इस यात्रा के माध्यम से न सिर्फ नगरीय निकायों में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

Viksit Bharat Sankalp Yatra: यूपी में 15 नवंबर से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

Viksit Bharat Sankalp Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी स्वाधीनता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर पंद्रह नवंबर को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा' का आयोजन 15 नवंबर, 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक पूरे प्रदेश में होगा। इस यात्रा के माध्यम से न सिर्फ नगरीय निकायों में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, बल्कि पात्र एवं संभावित लोगों के नामांकन की प्रक्रिया को ऑन द स्पॉट पूर्ण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सचिव आवासन एवं शहरी मंत्रालय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यान्वयन एवं जनभागीदारी को सुनिश्चित किए जाने के संबंध में सभी प्रदेश सरकारों को पत्र लिखा था।

प्रमुख सचिव ने यात्रा के लिए तैयारियों के लिए दिए निर्देश

प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद नगरीय निकायों में यात्रा के संचालन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारिया शुरू हो गई हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के नगरीय निकायों में संचालित नगर विकास विभाग की योजनाओं का लाभ जन जागरूकता के माध्यम से वंचितों, कमजोरों एवं पात्र लोगों तक पहुंचाना है, जो पात्र होते हुए भी लाभ से वंचित है।

चुनावी राज्यों में 5 दिसंबर तक नहीं शुरू होगी यात्रा

वहीं केंद्रीय चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को ही पांच चुनावी राज्यों में पांच दिसंबर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू नहीं करने को कहा था। जिसको लेकर आयोग ने कैबिनेट सचिव राजीव गाबा को पत्र लिखा था। साथ ही सरकार से चुनावी राज्यों में जिला रथ प्रभारियों की नियुक्ति नहीं करने को कहा था।