Free Wi-Fi is dangerous: फ्री के वाई-फाई के चक्कर में लुट सकते हैं आप, इस पर सावधानी रखना बेहद जरूरी

र्तमान समय में हम सभी की जिंदगी में इंटरनेट धीरे-धीरे रोटी, कपड़ा और मकान वाली श्रेणी में आ रहा है। घर में वाइफाई, दफ्तर में वाईफाई, स्टेशन पर वाईफाई, एयरपोर्ट पर वाइफाई। स्मार्ट वॉच से फोन कनेक्ट है, ईयरफोन से मोबाइल कनेक्ट है। कुल मिलाकर आज के दौर में हम और आप तकनीक के सामने नतमस्तक हैं। ऐसे में हमें सतर्क भी रहना ज़रूरी है।

Free Wi-Fi is dangerous: फ्री के वाई-फाई के चक्कर में लुट सकते हैं आप, इस पर सावधानी रखना बेहद जरूरी

Free Wi-Fi is dangerous: अगर आप ये सब करते हैं या ऐसी आदतों के आदी हैं तो, आप सावधान हो जाइये। वरना आपको ये करना बहुत महंगा पड़ सकता है। आज  ‘खबर काम की’ में  आज इन्हीं तकनीकों के अभिशाप वाले पहलू पर बात करेंगे। वर्तमान समय में हम सभी की जिंदगी में इंटरनेट धीरे-धीरे रोटी, कपड़ा और मकान वाली श्रेणी में आ रहा है। घर में वाइफाई, दफ्तर में वाईफाई, स्टेशन पर वाईफाई, एयरपोर्ट पर वाइफाई। स्मार्ट वॉच से  फोन कनेक्ट है, ईयरफोन से मोबाइल कनेक्ट है। कुल मिलाकर आज के दौर में हम और आप तकनीक के सामने नतमस्तक हैं। ऐसे में हमें सतर्क भी रहना ज़रूरी है। क्योंकि अब पहले जैसे घरों में सेंध नहीं लगती थी। अब आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगती है। ये जो वाई फाई और ब्लूटूथ नाम की बला है। उसी ने सबसे ज्यादा आदमी को ठगा है। क्योंकि आज के दौर में इंटरनेट और ब्लूटूथ के ज़रिए हैंकिग अपराधियों और साइबर फ्रॉड्स का एक बड़ा कारोबार बन चुका है।

साइबर सिक्‍योरिटी फर्म कैस्‍परस्‍काय की रिपोर्ट कहती है, फ्री वाईफाई सिक्‍योर है या नहीं, एक आम यूजर इसका पता नहीं लगा पाता और कई बार इसके इस्‍तेमाल के वक्‍त किसी प्रमाण की जरूरत भी नहीं होती। यही हैकर्स के लिए जानकारी चुराने का सबसे बड़ा हथियार होता है। ऐसी स्थिति में लोग आसानी से वाईफाई नेटवर्क से कनेक्‍ट हो जाते हैं और हैकर को फोन के जरिए कई तरह की जानकारियां चुराने का मौका मिल जाता है। इसलिए एक्‍सपर्ट सलाह देते हैं कि ऐसे फ्री कनेक्‍शन का इस्‍तेमाल करते वक्‍त सावधानी बरतना जरूरी होता है। 

इन बातों का ध्यान रखें

  • अपने स्मार्टफोन में ऑटोमैटिक वाई-फाई नेटवर्क ऑप्शन को ऑफ करके रखें।
  • पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते समय ट्रस्टेड नेटवर्क का ही इस्तेमाल करें।
  • फ्री पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय अपनी बैंकिंग साइट न ओपन करें।
  • फ्री पब्लिक वाई फाई यूज करते समय कभी भी ऑनलाइन पेमेंट न करें।
  • पब्लिक वाई फाई को इस्तेमाल करते समय सभी तरह के शेयरिंग बंद कर दें।
  • वाई-फाई यूज करने के लिए ईमेल आईडी दी है तो स्पेशल यूनीकोड का इस्तेमाल करें।
  • पब्लिक वाई-फाई में कभी भी ऑफिस या फिर पर्सनल काम न करें।

 Bluetooth का ज्यादा इस्तेमाल खतरनाक
अगर आप ब्लूटूथ का भी ज्यादा और लंबे वक्त तक इस्तेमाल करते हैं तो भी आपके के लिए खतरे वाली बात हो सकती है। अब सभी स्मार्टफोन Bluetooth के साथ आते हैं। कई बार लोग इसको डिस्कवरी मोड में छोड़ देते हैं यानी कोई भी आपके डिवाइस के Bluetooth को सर्च कर सकता है। ऐसे में हैकर्स की नजर भी इस फीचर पर रहती है। इससे वो आपके डिवाइस के ज्यादातर डेटा का एक्सेस ले सकते हैं।

ऐसे में अगर आप भी अक्सर Bluetooth को ऑन रखते हैं और इसका उपयोग डिवाइस पेयरिंग के लिए करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। इससे बचने के लिए आपको पहले ये जानना होगा कि BlueBugging क्या है जिससे आपका डिवाइस का कंट्रोल हैकर के हाथ में जा सकता है। दरअसल BlueBugging का हमला काफी ज्यादा खतरनाक है। इसमें हैकर्स विक्टिम के डिवाइस का एक्सेस कर उससे कंटेंट हासिल करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए Bluetooth कनेक्शन की मदद ली जाती है। ऐसे में इस फ्रॉड से बचने के लिए आप इन बातों का ध्यान रखें।

ब्लूबगिंग के फ्रॉड से कैसे बचें?

  • किसी भी अनजान ब्लूटूथ पेयरिंग को एक्सेप्ट ना करें।
  • काम ना होने पर डिवाइस के ब्लूटूथ को बंद रखें ।
  • अपने डिवाइस और सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें ।
  • अगर आपके डिवाइस का ब्लूटूथ डिस्कवरेबल है तो इसको ऑफ कर दें।
  • पहली बार किसी डिवाइस से ब्लूटूथ पेयर करने वाले हैं तो प्राइवेट स्पेस का इस्तेमाल करें। 
  • अगर पेयर्ड डिवाइस खो गया है तो उसे फोन के पेयर लिस्ट से रिमूव कर दें।