Fire in Delhi : दिल्ली की चार मंजिला इमारत में लगी आग, दो बच्चों समेत 4 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत में आग लग गई। आग इस कदर बेकाबू हो गई कि इसकी जद में आकर चार लोग की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा पांच लोगों को बचा लिया गया है।

Fire in Delhi : दिल्ली की चार मंजिला इमारत में लगी आग, दो बच्चों समेत 4 की मौत

Fire in Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत में आग लग गई। आग इस कदर बेकाबू हो गई कि इसकी जद में आकर चार लोग की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा पांच लोगों को बचा लिया गया है। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय मनोज, 28 वर्षीय पत्नी सुमन के रूप में हुई है। मरने वालों में उनके दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 3 और 5 साल है।

सरोजनी पार्क में इलाके में लगी आग

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने कहा, "सुबह 5:22 फोन आया, जिसमें शास्त्री नगर इलाके के सरोजनी पार्क में आग लगने की खबर सामने आई थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस, चार अग्निशमन गाड़ियां, एम्बुलेंस और तीन पीसीआर वैन मौके पर पहुंचीं।

चार मंजिला इमारत के ग्रांउड फ्लोर में लगी आग

डीसीपी ने कहा, "यह चार मंजिला इमारत है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग है। सबसे पहले आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग धुआं-धुआं हो गई। संकरी गलियां होने के बावजूद जैसे-तैसे दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया।" दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद तीन युवक, एक महिला और उसके बच्चों को रेस्क्यू कर हेडगेवार अस्पताल मे भर्ती करवाया गया।