Farrukhabad Lok Sabha Elections 2024 : एटा में एक युवक ने 8 बार किया मतदान, बूथ पर होगा दुबारा मतदान, पोलिंग पार्टी सस्पेंड

यूपी के एटा में अलीगंज गांव में स्थित एक बूथ पर शख्‍स ने तीसरे चरण में हुए मतदान में 8 बार वोट डाला। इतना ही नहीं उसने हर बार का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने  के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली।

Farrukhabad Lok Sabha Elections 2024 : एटा में एक युवक ने 8 बार किया मतदान, बूथ पर होगा दुबारा मतदान, पोलिंग पार्टी सस्पेंड

Farrukhabad Lok Sabha Elections 2024 : यूपी के एटा में अलीगंज गांव में स्थित एक बूथ पर शख्‍स ने तीसरे चरण में हुए मतदान में 8 बार वोट डाला। इतना ही नहीं उसने हर बार का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने  के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली। यह बूथ फर्रुखाबाद लोकसभा (Farrukhabad Lok Sabha Elections 2024) क्षेत्र का हिस्सा है। इस मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग (Election Commission) से इस बूथ पर दोबारा चुनाव कराने की सिफारिश की गई है।

वोटिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

इस मतदान केंद्र पर एक युवक दावा किया था कि उसने 8 बार वोटिंग की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने वीडियो एक्‍स पर शेयर करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की। अखिलेश यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि "8-8 बार एक ही लड़का वोट डाल रहा है ,सारा वोट इसमें भाजपा को दिया गया है ,एक व्यक्ति एक ही वोट डाल सकता है तो एक ही लड़का 8 वोट कैसे डाल दिया ? ये तो सिर्फ एक वीडियो है ,ऐसे तमाम घटनाएं हुई हैं जो सामने नहीं आ पाई हैं क्या ये निष्पक्ष चुनाव हो रहा है ? @ECISVEEP @ceoup जवाब दें ! हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा ,खुलकर जमकर भाजपा के पक्ष में बेईमानी करवा रहा ,इस सबकी जांच होनी एवं कार्यवाही होनी तय है ,सच्चाई छिपाए नहीं छिपेगी ,बेईमानी का जवाब सख्त कानूनी कार्यवाही होगी ये चुनाव आयोग भी जान ले !"

मतदान कर्मियों किया सस्पेंड

यूपी के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer of UP) नवदीप रिणवा एक्‍शन में आए और उन्‍होंने बताया कि उक्‍त युवक को अरेस्‍ट किया जा चुका है। मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित किया गया है और वहां पुनर्मतदान की सिफारिश की है। एटा में 7 मई को तीसरे चरण के तहत मतदान हुआ था।