Pratapgarh Lok Sabha Election 2024 : प्रतापगढ़ पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती,BJP पर जमकर साधा निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती प्रतापगढ़ पहुंचीं। जहां उनका शंख बजाकर स्वागत किया गया साथ ही बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा ने हाथी का चिन्ह देकर मायावती का स्वागत किया।प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र में विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन मोड़ कोहला गांव में जनसभा में उन्होंने अपने वोटरों व समर्थकों को सचेत किया।

Pratapgarh Lok Sabha Election 2024 : प्रतापगढ़ पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती,BJP पर जमकर साधा निशाना

Pratapgarh Lok Sabha Election 2024 : बसपा सुप्रीमो मायावती प्रतापगढ़ पहुंचीं। जहां उनका शंख बजाकर स्वागत किया गया साथ ही बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा ने हाथी का चिन्ह देकर मायावती का स्वागत किया।प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र में विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन मोड़ कोहला गांव में जनसभा में उन्होंने अपने वोटरों व समर्थकों को सचेत किया। कहा कि भाजपा समेत विपक्षी दल प्रलोभन दे रहे हैं। इनके बहकावे में नहीं आना है। भाजपा कहती है कि उसकी सरकार गरीबों को फ्री राशन दे रही है। क्या यह भाजपा वालों की जेब से आ रहा है. यह तो हमारे आपके टैक्स के पैसों का है। मायावती ने कहा, कांग्रेस, बीजेपी और गठबंधन के खिलाफ अकेले लड़ रही हूं।

बीजेपी की नाटकबाजी, जुमलेबाजी अब जनता समझ चुकी है

मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा कांग्रेस सत्ता में रही है, सबसे ज्यादा घोटाला हुआ  जनसभा में मायावती बोलीं, बीजेपी की नाटकबाजी, जुमलेबाजी अब जनता समझ चुकी है। अब उसका जबाब देने का समय आ गया है। सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट में खुलासा हुआ, कांग्रेस, भाजपा जैसी बड़ी-बड़ी पार्टियों ने पूंजी पत्तियों से पैसा लिया। बसपा पार्टी ने एक रुपया नहीं लिया। पूरे देश में दलित आदिवासी को नौकरी नहीं मिल रही है।

आप जो टैक्स जमा करते हैं, उससे राशन दिया

बसपा सुप्रीमो ने कहा, बीजेपी ने फ्री में राशन दिया और वोट मांग रहीं है, यह गलत बात है। बीजेपी ने फ्री में राशन नहीं दिया, जो आप टैक्स जमा करते हैं, उससे राशन दिया है। धर्म की आड़ में मुस्लिम समाज का शोषण किया जा रहा है। गरीबों को बेरोगारी भत्ता दिया जाएगा। अपने प्रदेश देश के हित में कांग्रेस बीजेपी को वोट नहीं देना है। केवल बसपा को देना है। केंद्र में सरकार बनने पर सारी सुविधा दी जाएगी।

बसपा ने एक किसी का रुपया नहीं लिया

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट में खुलासा हुआ, कांग्रेस, भाजपा जैसी बड़ी-बड़ी पार्टियों ने पूंजी पतियों से पैसा लिया। बसपा पार्टी ने एक रुपया नहीं लिया। पूरे देश में दलित आदिवासी को नौकरी नहीं मिल रही है। देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने इस उत्तर प्रदेश को बहुत पीछे कर दिया, भाजपा की सरकार में ब्राह्मण, क्षत्रिय, मुस्लिम सभी परेशान हो गए हैं।