Facebook new feature: फेसबुक पर अब नहीं लीक होगा यूजर्स का डाटा, कंपनी ने लॉन्च किया नया फीचर
जैसा की हम सभी जानते हैं कि फेसबुक शुरू से ही अपने यूजर्स के डाटा को ट्रैक करने उनकी निजी जानकारी को शेयर करने के लिए विवादों से घिरा रहता है। इतना ही नहीं फेसबुक पर भी कई बार यूजर्स की सहमति के बिना उनके डाटा का इस्तेमाल करके उनकी प्राइवेसी खत्म करने का भी आरोप लगाया जाता है।
Facebook new feature: आज वो समय है कि इंटरनेट का दौर पूरे चरम पर है। ऐसे में आज के समय में प्राइवेसी (Privacy) एक मिथ बनकर रह गई है। इसी कड़ी में आज ‘खबर काम की’ में हम बात करेंगे प्राइवेसी को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले फेसबुक (Facebook) की। जैसा की हम सभी जानते हैं कि फेसबुक (Facebook) शुरू से ही अपने यूजर्स के डाटा को ट्रैक करने उनकी निजी जानकारी को शेयर करने के लिए विवादों से घिरा रहता है। इतना ही नहीं फेसबुक (Facebook) पर भी कई बार यूजर्स की सहमति के बिना उनके डाटा का इस्तेमाल करके उनकी प्राइवेसी खत्म करने का भी आरोप लगाया जाता है।
कंपनी ने पेश किया एक नया फीचर
अब इसी कड़ी में प्राइवेसी को लेकर फेसबुक ने अपने मोबाइल ऐप में एक ऐसा फीचर ऐड ऑन किया है जो खुलेआम आपको हर समय ट्रैक करेगा। आप कौन-सी वेबसाइट पर जा रहे हैं, किस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं इन सभी चीजों का डाटा अब फेसबुक अपने पास रखेगा। कंपनी ने “लिंक हिस्ट्री” (“Link History”) नाम से एक नया फीचर पेश किया है, और ये फीचर आपको कंपनी के साथ अपना ब्राउज़िंग एक्टिविटी रिकॉर्ड (Browsing Activity Records) शेयर करने से बचने का भी एक ऑप्शन देगा।
यूजर की ब्राउजिंग एक्टविटी को करेगा सेव
मेटा ने इस फीचर को लॉन्च करने से पहले ब्लाग लिखकर इसकी जानकारी दी है और इसके साथ दावा किया कि ये आपकी ब्राउजिंग एक्टविटी (Browsing Activity) को एक जगह पर सेव करके रखेगा ताकि अगर आपको दोबारा जरूरत पड़े तो आप आसानी से उस तक पहुंच सकें। इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने ये भी कहा कि अगर आप लिंक हिस्ट्री को डिफ़ॉल्ट रूप से ऑन रखते हैं, तो फेसबुक आपके डाटा का यूज अपने प्लेटफॉर्म पर एड्स को बेहतर बनाने के लिए कर सकता है। दूसरी बात ये कि अगर आप सेटिंग को ऑफ कर देते हैं और इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो फेसबुक 90 दिनों के अंदर आपकी लिंक हिस्ट्री को डिलीट करने का वादा भी कर रहा है।
अभी हर जगह उपलब्ध नहीं है ये फीचर
ये गौर करने वाली बात है कि ये फीचर अभी तक हर जगह उपलब्ध नहीं है और टाइम के साथ इसे ग्लोबली लॉन्च (launch globally) किया जाएगा। फिर भी अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो इस फीचर को आप अपने फेसबुक ऐप पर जाकर मोर ऑपशन्स पर क्लिक करके, ब्राउजर सेटिंग्स पर जाकर प्राइवेसी ऑपशन्स (Privacy Options) पर क्लिक करें, यहां आपको लिंक हिस्ट्री फीचर (link history feature) दिखाई देगा जहां से आप इसे ऑफ कर सकते हैं।