Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के बहनोई अखलाक की जमानत अर्जी पर आज HC में होगी सुनवाई
उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस ने डॉक्टर अखलाक अहमद को फरार बमबाज गुड्डू मुस्लिम को शरण देने और आर्थिक मदद देने का आरोप लगाया है।
Prayagraj News:माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक अहमद की जमानत अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार आज की सुनवाई में सप्लीमेंट्री एफिडेविट दाखिल करेगी। बता दें कि इससे पहले भी राज्य सरकार हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर चुकी है, वहीं दूसरी ओर याची अधिवक्ता की तरफ से भी जवाब दाखिल कर दिया गया है। जिसके बाद आज जस्टिस राजबीर सिंह (Justice Rajbir Singh) की सिंगल बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी।
गुड्डू मुस्लिम की मदद करने का है आरोप
बता दें कि माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के पति डॉ अखलाक मेरठ के अब्दुल्लापुर की सरकारी अस्पताल में काम करता था और अतीक अहमद की काली कमाई का प्रबंध करता था। अखलाक की गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज जिला कोर्ट (District Court Prayagraj) ने 23 अगस्त को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। जिसके बाद डॉक्टर अखलाक (Dr. Akhlaq Ahmed) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में जमानत याचिका दाखिल की थी। बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस ने डॉक्टर अखलाक अहमद को फरार बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को शरण देने और आर्थिक मदद देने का आरोप लगाया है। दरअसल उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case) के बाद बमबाज गुड्डू डॉक्टर अखलाक अहमद के घर भाग गया था जिसका खुलाया सीसीटीवी फुटेज में हुआ था।
नैनी जेल में बंद है अखलाक
बता दें कि प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने 2 अप्रैल को डॉक्टर अखलाक अहमद को मेरठ के नौचंदी इलाके से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे 3 अप्रैल को नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में भेज दिया गया था। तब से डॉक्टर अखलाक अहमद नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।