Elvish Yadav: फिर विवादों में घिरे बिग बॉस विनर एल्विश यादव, हरियाणा पुलिस ने भेजा नोटिस
अपने म्यूजिक और सांपों की तस्करी केस को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एल्विश एक बार फिर चर्चा में हैं। यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न को पीटने के मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (elvish yadav) का विवादों से पुराना नाता है। अपने म्यूजिक और सांपों की तस्करी केस (snake smuggling case) को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एल्विश एक बार फिर चर्चा में हैं। यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न को पीटने के मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने एल्विश यादव को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने 41A के तहत एल्विश को 12 मार्च तक पेश होने के लिए कहा है।
मारपीट का वीडियो जमकर हुआ वायरल
दरअसल, बीते दिनों एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में एल्विश यादव दिल्ली के रहने वाले सागर ठाकुर संग हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो में एल्विश के साथ 8-10 युवक भी दिख रहे थे, जो सागर के साथ मारपीट कर रहे थे। मारपीट के बाद सागर ठाकुर ने एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सागर ठाकुर (Sagar Thakur) ने आरोप लगाया है कि एल्विश ने ऑनलाइन चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए उन्हें बुलाया था, लेकिन उन्होंने वहां पर आते ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को दी तहरीर में सागर ठाकुर ने एल्विश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है।
एल्विश पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
सागर उर्फ मैक्सटर्न ने पुलिस को बताया है कि एल्विश ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। वहां एल्विश अपने साथ 8-10 गुंडे लेकर आए थे, जो शराब के नशे में धुत थे। सभी ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इसके साथ ही सागर का आरोप है कि एल्विश उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़कर उन्हें अपाहिज बनाना चाहते थे। हालांकि, इस घटना को लेकर एल्विश यादव का भी बयान सामने आया है। जिसमें एल्विश यादव ने सागर से विवाद के पीछे की कहानी बताई है। उनका आरोप था कि मैक्सटर्न ने उन्हें इसके लिए उकसाया, जिसके बाद ये घटना घटी... इसके साथ ही एल्विश ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी है। वीडियो में एल्विश कह रहे है कि "जो मार पिटाई मैंने कि उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। ज्यादा मार दिया, इतना नहीं करना चाहिए था।
एल्विश और मुनव्वर फारुकी की फोटो से हुई विवाद की शुरुआत
एल्विश यादव और सागर ठाकुर के बीच हुए इस विवाद की शुरुआत सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) के दौरान हुई थी। एक्टर्स और पूर्व क्रिकेटर्स के साथ एल्विश यादव भी मैच खेल रहे थे। कॉमेडियन और बिग बॉस-17 विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) भी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का हिस्सा बने। इस दौरान एल्विश यादव (elvish yadav) और मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को गले मिलते हुए देखा गया था।
गुरुग्राम के एक मॉल में हुई मारपीट की घटना
हालांकि, बाद में एल्विश ने मुनव्वर को दोगला बताया था। एल्विश यादव की इस तस्वीर को मैक्सटर्न के नाम से मशहूर पीड़ित यूट्यूबर सागर ठाकुर (youtuber sagar thakur) ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और कैप्शन में लिखा- एल्विश भाई की दिल को छू लेने वाली बात। जिसके बाद ट्रोलर्स एल्विश यादव को ट्रोल करने लगे। एल्विश को यह बात पसंद नहीं आई। एल्विश यादव ने भी पीड़ित के इसी एक्स पोस्ट को शेयर किया और लिखा- भाई तू दिल्ली में ही रहता है, सोचा याद दिला दूं। इसके बाद सागर और एल्विश यादव के बीच सोशल मीडिया पर मिलने की बात हुई. इसके बाद दोनों गुरुग्राम के एक मॉल में मिले, जहां सागर के साथ एल्विश यादव और उनके साथी मारपीट करते दिखाई दिये।