Air India Express strike : Air India ने 25 क्रू-मेंबर्स को किया बर्खास्त, अन्य को भेजा नोटिस

एअर इंडिया एक्प्रेस के 200 से ज्यादा कर्मचारियों का एक साथ छुट्टी पर जाने का मामला गहराता जा रहा है। एअर इंडिया ने इन कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। टाटा ग्रुप की एयरलाइन एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू-मेंबर्स को नौकरी से निकाल दिया है।

Air India Express strike : Air India ने 25 क्रू-मेंबर्स को किया बर्खास्त, अन्य को भेजा नोटिस

Air India Express strike : एअर इंडिया एक्प्रेस (Air India Express) के 200 से ज्यादा कर्मचारियों का एक साथ छुट्टी पर जाने का मामला गहराता जा रहा है। एअर इंडिया ने इन कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन एअर इंडिया एक्सप्रेस (Airline Air India Express) ने 25 क्रू-मेंबर्स को नौकरी से निकाल दिया है। 

कर्मचारियों को आज शाम तक लौटने का नोटिस

इसके साथ ही एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बीमारी की वजह से छुट्टी पर गए बाकी कर्मचारियों को बर्खास्तगी का नोटिस दे दिया है। एअर इंडिया ने उन कर्मचारियों को कंपनी की सेवा को बाधित करने और नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए टर्मिनेशन का नोटिस दिया है। नोटिस में एयरलाइन ने बचे हुए कर्मचारियों से कहा कि, आज (9 मई की) शाम 4 बजे तक काम पर लौट आएं, वरना सबको नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

आने वाले दिनों में अस्थायी तौर पर बंद की जाएंगी फ्लाइट्स  

एअर इंडिया के सीईओ आलोक सिंह (Air India CEO Alok Singh) ने एयलाइन की ओर से जारी दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में एयलाइन अपनी फ्लाइट्स को अस्थायी तौर पर बंद करेगी। अभी कंपनी उन पैसेंजर्स को सुविधाएं दे रही हैं जिनकी बीते दो दिनों में उड़ाने रद्द कर दी गई थी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक सिंह ने बुधवार (8 मई) को कहा कि एयरलाइन आने वाले दिनों में अपनी उड़ानों का संचालन कम कर देगी। उन्होंने कहा कि पिछली शाम से हमारे 100 से ज्यादा केबिन क्रू सहयोगियों ने अपनी निर्धारित फ्लाइट ड्यूटी से पहले ऐनवक्त पर बीमार होने की जानकारी दी। जिसके कारण उड़ानों के परिचालन पर काफी प्रभाव पड़ा है। 

सैकड़ों पैसेंजर हुए परेशान

बता दें कि नौकरी से निकाले गए कर्मचारी 7 मई की रात अचानक एक साथ छुट्टी पर चले गए थे। जिसके कारण एयरलाइन को 90 ये ज्यादा उड़ाने रद्द करनी पड़ी थीं। जिससे सैकड़ों पैसेंजर को काफी परेशानी हुई थी। जानकारी के मुताबिक, इस सभी कर्मचारियों ने बीमारी को वजह बताकर छुट्टी ली थी।

ये भी पढ़ें..

Air India Flight Cancellations : 300 कर्मचारियों की बगावत से थमी एयर इंडिया एक्सप्रेस, 78 उड़ानें रद्द