Elon Musk: बड़ी तैयारी में हैं Elon, मेटा की दुकान होगी बंद, जाने X में आ रहे बेहतरीन फीचर्स के बारे में

Elon Musk: फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की ही तरह अब एक्स पर भी वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे X यूजर ।

Elon Musk: बड़ी तैयारी में हैं Elon, मेटा की दुकान होगी बंद, जाने X में आ रहे बेहतरीन फीचर्स के बारे में

Elon Musk: ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) इसकी आइकॉनिक पहचान ब्लू बर्ड यानी ट्विटर के लोगों को बदलने के बाद कई बड़ी घोषणाएं की है। एलन मस्क ने मेटा को टक्कर देने के लिए X में फेसबुक (facebook call), इंस्टाग्राम (Instagram call) और वॉट्सऐप (whatsapp call) की ही तरह अब एक्स पर भी वीडियो और ऑडियो कॉल की फीचर ला रहे हैं।

एक्स के मालिक और कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने "एवरीथिंग एप" (everything app) की खोज में ट्विटर प्लेटफॉर्म को ही रीब्रांड (rebrand) कर दिया, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया (social media) यूजर्स से मिली जुली प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। ट्वीटर को खरीद कर जब से उन्होंने इसका नाम बदल कर एक्स (x)  रखा। तभी से एक के बाद एक नए बदलाव करते ही जा रहे हैं। अबतक लोगो से लेकर तमाम बड़े बदलाव किए जा चुके हैं।

 
पहले सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म (Twitter) का नाम ही बदल दिया। तो वहीं अब मेटा (Meta) के सभी प्लेटफॉर्म्स को अकेले टक्कर देने की तैयारी मे लग गए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने यानी 31 अगस्त 2023 को एक बड़ा एलान भी कर दिया है। दरअसल, अब एक्स (X) चलाने वाले यूज़र्स वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की ही तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। इस बारे में एक्स (X) पर ट्वीट कर खुद एलोन (Elon) ने जानकारी दी है।

एलन मस्क ने ट्वीट कर करके जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही एक्स (X) पर भी वीडियो और ऑडियो कॉल का फीचर आ रहा है, जो IOS, Android, Mac और PC दोनो पर ही काम करेगा। इसके लिए किसी भी तरह के नंबर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जल्द ही आप ये अद्वतीय बदलाव एक्स (X) में देखेंगे।