NEET Result: NEET Result पर छात्र नाराज, देश भर में NTA का हो रहा भारी विरोध

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट एग्जाम का रिजल्ट चार जून को आया था। रिजल्ट आने के बाद से ही देश भर में इसका विरोध हो रहा है। नीट की परीक्षा देने वाले छात्र और उनके परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं।

NEET Result: NEET Result पर छात्र नाराज, देश भर में NTA का हो रहा भारी विरोध

NEET Result: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET National Eligibility cum Entrance Test) यानी नीट एग्जाम (NEET exam) का रिजल्ट चार जून को आया था। रिजल्ट आने के बाद से ही देश भर में इसका विरोध हो रहा है। नीट की परीक्षा देने वाले छात्र और उनके परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि, रिजल्ट रद्द कर फिर से जारी किया जाए या परीक्षा ही दोबारा कराई जाए। छात्रों का आरोप है कि नीट परीक्षा में 720 अंक के पेपर में 720 नंबर लाने वाले 69 छात्र है। जिसमें 6 टॉपर एक ही सेंटर है। छात्रों का कहना है ऐसा कैसे संभव है कि परीक्षा में पूरे में पूरे अंक कैसे आ सकते हैं। 

यूपी के कई शहरों में हो रहा प्रदर्शन

वहीं, नीट के रिजल्ट के विरोध में यूपी के कानपुर, लखनऊ, नोएडा समेत अन्य राज्यों के शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शन में वो छात्र भी शामिल हैं। जिन्होंने अच्छे अंक पाए हैं। छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध किया और अपने न्याय में मांग की। उनकी मांग है कि एनटीए फिर से नीट रिजल्ट जारी करे। नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों का आरोप है कि एनटीए के कारण उनके भविष्य पर गहरे काले घने बादल मंडरा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, आक्रोशित छात्र दिल्ली में भी प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है। 


NTA ने कराया NEET EXAM

दरअसल, नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) यानी NTA देश भर में नीट परीक्षा कराने की जिम्मेदारी थी, लेकिन नीट रिजल्ट जारी होने के बाद लाखों उम्मीदवार एनटीए पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ छात्र सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी पहुंच गए हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से गुजारिश की गई है कि वो पूरे मामले में हस्तक्षेप करे। एनटीए पर आरोप लगाने वाले अभ्यर्थियों में नीट में अच्छा स्कोर हासिल करने वाले छात्र भी शामिल हैं।