Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए 3 दिन के यूपी दौरे पर रहेगी भारत निर्वाचन आयोग की टीम
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की समीझा के लिए एक बार फिर से केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज यानी 29 फरवरी को लखनऊ आएगी। इस दौरे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के साथ निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, अरुण गोयल आगामी चुनाव के लिए लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीझा करेंगे।
Lok Sabha Election 2024 छ लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की समीझा के लिए एक बार फिर से केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज यानी 29 फरवरी को लखनऊ आएगी। इस दौरे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के साथ निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, अरुण गोयल आगामी चुनाव के लिए लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीझा करेंगे।
लखनऊ में रहेगी केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज केंद्रीय चुनाव आयोग 29 फरवरी की शाम 4 बजे लखनऊ के योजना भवन में राज्य चुनाव आयोग की टीम के साथ चुनाव की तैयारियों की समीझा बैठक करेंगे। इस बैठक में पुलिस, CRPF के अधिकारी मौजूद रहेंगे। वही शाम 5 बजे सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव को सुचारू रूप से करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।
चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक
अपने दौरे के दूसरे चुनाव आयोग यूपी के सभी 75 जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक कर के लोकसभा चुनाव की तैयारिय की समीझा करेगी। इस बैठक में पुलिस महानिदेश भी शामिल होंगे। दौरे के तीसरे दिन यानी 2 मार्च को सुबह 09:30 बजे केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम प्रवर्तन एजेंसियों के साथ ही आयकर, नारकोटिक्स, GST के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। वही 2 मार्च को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और DGP के साथ कानून व्यवस्था की बैठक के बाद भारत निर्वाचन आयोग की टीम अपने दौरे की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देगा वही आदर्श आचार संहिता की जानकारी भी दिया जाएगा।