EMRS Paper Leaked: एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूल का पेपर लीक, परीक्षा शुरू होते ही बवाल, पुलिस मौके पर पहुंची

प्रयागराज में रविवार को एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूल की परीक्षा का पेपर आउट होने का आरोप लगाते हुए परीएक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर एसडिएम पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे गए और परिक्षार्थियों को समझा-बुझा कर शांत कराने लगी है।

EMRS Paper Leaked: एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूल का पेपर लीक, परीक्षा शुरू होते ही बवाल,  पुलिस मौके पर पहुंची

EMRS Paper Leakedप्रयागराज में रविवार को एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूल की परीक्षा का पेपर आउट होने का आरोप लगाते हुए परीएक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर एसडिएम पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे गए और परिक्षार्थियों को समझा-बुझा कर शांत कराने लगी है। परिक्षार्थियों का आरोप है कि उन्हें जो पेपर दिया गया वो हले से ही खुला था और उसमें निशान भी लगा था। धरना प्रदर्शन अब भी जारी है।

नैनी के चाका स्थित सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में पेपर लीक

प्रयागराज के नैनी के चाका स्थित सेमस्टार ग्लोबल स्कूल (Semstar Global School Allahabad) में सुबह नौ बजे से परीक्षा शुरू होनी थी लेकिन पेपर मिलते ही छात्र भड़क गए। परीक्षा का बहिष्कार करते हुए सभी परीक्षार्थी स्कूल के बाहर सड़क पर आ गए और पर्चा आउट की शिकायत करने लगे। बता दें कि शहर में इस परीक्षा (Eklavya Model Residency School) के लिए दो सेंटर बनाया गया था पहला चाका के सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में और दूसरा सेंटर आर्मी स्कूल को बनाया गया था।

टीजीटी म्यूजिक, लाइब्रेरियन सहित अन्य कई विषयों का परीक्षा

आज  एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूल का आज टीजीटी म्यूजिक, लाइब्रेरियन सहित अन्य कई विषयों का परीक्षा होनी थी। सुबह जब परीक्षार्थी को पेपर दिया (EMRS Paper Leaked) गया तो उसमें कई प्रश्न पत्रों में रोल नंबर लिखे हुए मिले जिससे परीक्षार्थी नाराज हो गए और धरने पर बैठ गए। परीक्षार्थी दुबारा से परीक्षा कराने की मांग करने लगे। गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी पाली का भी एग्जाम होना था जो बाधित हुआ है यानी पहली पाली के एग्जाम के साथ साथ दूसरी पाली का एग्जाम भी स्थगित करना तय है।