Arvind Kejriwal News Update: केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने आप को प्रदर्शन को लेकर लगाई फटकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अदालत में इस मामले पर सुनवाई शुरू हो चुकी है।

Arvind Kejriwal News Update: केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने आप को प्रदर्शन को लेकर लगाई फटकार

Arvind Kejriwal News Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अदालत में इस मामले पर सुनवाई शुरू हो चुकी है। वहीं केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू कोर्ट में पेश हुए।

ASG राजू ने कही ये बात

वहीं इस मामलें में ASG राजू ने कहा कि हम डिटेल में जवाब फाइल करना चाहते हैं। मेन केस में हमें 3 हफ्ते दिए गए थे। ASG राजू ने आगे कहा कि इस मामले में भी हमें अपना जवाब दाखिल करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। बता दें कि केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह देर करने के पैतरें  हैं। हम हाईकोर्ट से अपील करते हैं कि इस मामलें पर अभी फैसला किया जाए। आप इसे स्वीकार करें या फिर मना कर दें।

AAP की लीगल सेल ने जिला अदालतों में किया प्रदर्शन

ASG राजू ने कहा कि इन लोगों का मकसद सिर्फ आरोप लगाना है। वहीं इस मामलें पर हाईकोर्ट ने कहा कि हम सप्लिमेंट्री लिस्ट पर सुनवाई पूरी करने के बाद फिर से केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेंगे। इससे पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP की लीगल सेल ने जिला अदालतों में प्रदर्शन किया था। जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने AAP को चेतावनी देते हुए कहा कि कोर्ट परिसर में प्रदर्शन हुए तो परिणाम गंभीर होंगे।