New Parliament Building: गणेश चतुर्थी के दिन नए संसद भवन में शुरू होगा कामकाज, कर्मचारी भी नई ड्रेस में आएंगे नजर

New Parliament Building: गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही संसद भवन के कर्मचारी भी नई ड्रेस में नजर आएंगे।

New Parliament Building:  गणेश चतुर्थी के दिन नए संसद भवन में शुरू होगा कामकाज, कर्मचारी भी नई ड्रेस में आएंगे नजर

New Parliament Building: केंद्र सरकार (Central government) ने 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र (special session of parliament) बुलाया है। इस विशेष सत्र के दौरान ही 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। विशेष सत्र के दौरान संसद भवन के कर्मचारी भी नई ड्रेस में नजर आएंगे। 

मिली जानकारी के मुताबिक, अमृत काल (immortality period) को लेकर केंद्र सरकार (Central government) द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र के पहले दिन (18 सितंबर को) संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही संसद के पुराने भवन में ही शुरू होगी, जैसे पहले होती आई थी। वहीं विशेष सत्र के दूसरे दिन यानी 19 सितंबर से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नए भवन में हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, विशेष सत्र के दूसरे दिन 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। हालांकि इसे लेकर अभी तक आधिकारिक स्तर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।
 
विशेष सत्र के दौरान संसद भवन के कर्मचारी भी नई ड्रेस में नजर आएंगे। संसद के इस विशेष सत्र में संसद के सभी पुरुष और महिला कर्मचारी भी नई ड्रेस में नजर आएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, सभी कर्मचारियों की ड्रेस यहां तक कि जूते तक को बदल दिया गया है। नई ड्रेस में कमल के फूल और खाकी रंग को विशेष महत्व दिया गया है। संसद भवन के कर्मचारियों की नई ड्रेस को निफ्ट द्वारा डिज़ाइन किया गया है। अब सचिवालय के कर्मचारी बंद गले के सूट की बजाय मेजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहने हुए नज़र आएंगे।

सदन में स्पीकर के सामने बैठने वाले स्टाफ (टेबल ऑफिस का स्टाफ) भी इसी ड्रेस में नजर आएंगे। इनकी शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग की होगी, जिन पर कमल का फूल बना होगा और ये कर्मचारी अब खाकी रंग की पैंट पहने नजर आएंगे।
नई संसद में दोनो सदनों के मार्शल भी मणिपुरी पगड़ी पहने नजर आएंगे। इसके साथ ही संसद भवन के अन्य सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस भी बदल दी गई है। अब ये सुरक्षाकर्मी सफारी सूट की बजाय सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस पहने नजर आएंगे। 


बता दें कि अमृत काल में मोदी सरकार ने संसद का यह विशेष सत्र बुलाया है। यह विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक आयोजित होगा। इस विशेष सत्र में 5 बैठकें होंगी। यह 17वीं लोक सभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, इस विशेष सत्र में संसद के सभी पुरुष और महिला कर्मचारी नई ड्रेस में नजर आएंगे। सभी कर्मचारियों की ड्रेस समेत जूते भी बदल दिये गए हैं।


संसद के विशेष सत्र को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Union Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi) पहले ही उम्मीद जता चुके हैं कि अमृत काल के समय होने वाले इस विशेष सत्र में सार्थक चर्चा और बहस होने की उम्मीद है।  


देश के नए संसद भवन की लागत


देश के नए संसद भवन के निर्माण में 862 करोड़ की लागत आई है। यह नया संसद भवन 64,500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और यह एक चार मंजिला बिल्डिंग है। बता दें कि पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। हालांकि,  कोविड-19 (COVID-19) की वजह से नए संसद भवन को बनने में थोड़ी देर लगी। जानकारी के मुताबिक, नए संसद में बने नए लोकसभा में 888 सासंदों के बैठने की क्षमता है। वहीं, राज्यसभा में 348 सांसदों के बैठने की क्षमता है। लोकसभा को मोर का आकार दिया गया है। वहीं राज्यसभा को कमल फूल की थीम पर तैयार किया गया है।