Principal Secretary's meeting: मुख्य सचिव ने कानून-व्यवस्था को लेकर बुलाई बैठक

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बैठक में साफ तौर पर निर्देश दिए और कहा कि कल कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान आदि मेलों का आयोजन जिसको देखते हुए यह समय संवेदनशील है। मेलो को देखते हुए कानून-व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखें।

Principal Secretary's meeting: मुख्य सचिव ने कानून-व्यवस्था को लेकर बुलाई बैठक

Principal Secretary's meeting: आज रविवार को प्रदेश की कानून- व्यावस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज लखनऊ में बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

मेले को देखते हुए कानून-व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखें

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने बैठक में साफ तौर पर निर्देश दिए और कहा कि कल कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान आदि मेलों का आयोजन जिसको देखते हुए यह समय संवेदनशील है। मेले को देखते हुए कानून-व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखें। साथ उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी थानेदार आदि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने हेडक्वार्टर पर ही रात रुकने के निर्देश दिए ताकि जरूरत पड़ने पर पीड़ित व्यक्ति को तुरंत सहायता पंहुचायी जा सके।

संवेदनशील घटना स्थल का निरीक्षण करें पुलिस अधिकारी

वहीं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद (Principal Secretary Home Sanjay Prasad) ने कहा कि पुलिस अधिकारी संवेदनशील घटनाओं में खुद घटना स्थल का निरीक्षण करें। साथ ही अवैध एम्बुलेन्स पर रोक लगाने के निर्देश दिए । साथ ही लव जिहाद के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए। जनपदों में माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए। रंगदारी के मामलों से निपटने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में फूट पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए।

जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित करें पुलिस अधिकारी- डीजीपी

बैठक में मौजूद पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि पुलिस के सभी अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए सप्ताह में दो बार उनके साथ बैठक करें। पुलिस अधीक्षक जनपद के थानों में की गयी कार्रवाई, शिकायतों, अवेदनों की प्रतिदिन समीक्षा करें। साथ ही अपने जनपद के उद्योगपतियों और व्यापारियों, से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें, ताकि स्थानीय स्तर के अपराधी, अराजक तत्व उन्हें परेशान न कर सकें।

ओवर स्पीडिंग करने वालों के खिलाफ चलाएं अभियान

पुलिस महानिदेशक ने महिला सम्बन्धी अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए ओवर स्पीडिंग करने वालों के खिलाफ एक माह का विशेष अभियान चलाएं। गोवध, धार्मिक परिवर्तन जैसे अपराध कारित करने वाले अपराधियों पर जीरो टॉलरेन्स की नीति के तहत कर्रवाई की जाए।