Chandrababu Naidu: विधायक दल के नेता चुने गए चंद्रबाबू नायडू, कल लेंगे सीएम पद की शपथ

आंध्र प्रदेश में 12 जून यानी बुधवार को तेलुगु देशम पार्टी की नई सरकार बनने जा रही है लेकिन उससे पहले आज मंगलवार को NDA की TDP, जनसेना और बीजेपी विधायकों ने विजयवाड़ा में बैठक की। 

Chandrababu Naidu: विधायक दल के नेता चुने गए चंद्रबाबू नायडू, कल लेंगे सीएम पद की शपथ

Chandrababu Naidu:आंध्र प्रदेश में 12 जून यानी बुधवार को तेलुगु देशम पार्टी (Telugu Desam Party) की नई सरकार बनने जा रही है लेकिन उससे पहले आज मंगलवार को NDA की TDP, जनसेना और बीजेपी विधायकों ने विजयवाड़ा में बैठक की। 

चंद्रबाबू नायडू को चुना गया NDA विधायक दल का नेता 

इस दौरान TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को सर्वसम्मति से NDA विधायक दल का नेता (NDA legislative party leader) चुना गया है... वहीं अभिनेता से नेता बने जनसेना प्रमुख पवन कल्याण को विधानसभा में फ्लोर लीडर चुना गया। वहीं इस बैठक के बाद नायडू और कल्याण राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मिलने राजभवन पहुंचे। यहां राज्यपाल से मिलकर उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। 

12 जून को लेंगे सीएम पद की शपथ

वहीं राज्यपाल आज ही नायडू को सरकार बनाने का निमंत्रण दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू 12 जून को विजयवाड़ा में सीएम पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। वहीं चर्चा है कि नायडू के साथ पवन कल्याण डिप्टी CM पद की शपथ ले सकते हैं। इसके अलावा TDP महासचिव और नायडू के बेटे नारा लोकेश और जनसेना नेता एन मनोहर के भी शपथ लेने की संभावना है। नायडू के मंत्रिमंडल में TDP को 20, जनसेना को तीन और बीजेपी को दो मंत्री पद मिल सकते हैं। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।