Atul Pradhan: मेरठ से अतुल प्रधान का कटा टिकट, जयंत चौधरी ने कसा तंज
लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में चहलकदमी देखने को मिल रही है। इस दौरान कई नेताओं के टिकट भी कट रहे है। इनमें ही अब मेरठ से विधायक अतुल प्रधान का भी टिकट कटने की खबरें सामने आ रही है।
Atul Pradhan: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में चहलकदमी देखने को मिल रही है। इस दौरान कई नेताओं के टिकट भी कट रहे है। इनमें ही अब मेरठ से विधायक अतुल प्रधान का भी टिकट कटने की खबरें सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सपा ने मेरठ से अतुल प्रधान का टिकट काटकर सुनीता वर्मा को दे दिया है। जिसके बाद वो आज नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं इन सब के बीच अतुल प्रधान ने इस्तीफा देने की बात कह दी है।
अतुल प्रधान इस्तीफा देने की पेशकश की
अतुल प्रधान टिकट कटने से नाराज नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि यदि मेरा टिकट कटा तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। जानकारी के मुताबिक वह विधानसभा अध्यक्ष को आज ही इस्तीफा भेज सकते हैं। बता दें कि बीते बुधवार को ही अतुल प्रधान ने नामांकन दाखिल किया था। वहीं अब चर्चा है कि अतुल प्रधान समाजवादी पार्टी से भी इस्तीफा दे सकते हैं। अखिलेश यादव ने अतुल का टिकट काटकर अब सुनीता वर्मा को टिकट दिया है।
जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है ! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे ! #जय_भीम #जय_समाजवाद #इंक़लाब_ज़िंदाबाद — Atul Pradhan (@atulpradhansp) April 4, 2024
टिकट कटने के बाद एक्स पर किया पोस्ट
अतुल प्रधान ने टिकट कटने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है ! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे !
विपक्ष में क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के
लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है!
और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब… — Jayant Singh (@jayantrld) April 4, 2024
जयंत चौधरी ने एक्स पर ली चुटकी
वहीं अतुल प्रधान के टिकट कटने पर जयंत चौधरी ने भी उन पर तंज कसा है। जयंत चौधरी ने एक्स पर चुटकी ली है। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…