Ceasefire Deal: इजराइली संसद में सीजफायर डील को मिली 4 दिन की मंजूरी, 50 बंधकों को रिहा करेगा हमास
इजराइली संसद ने 50 बंधकों के बदले 4 दिन के सीजफायर के प्रस्ताव को पास कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, जिन बंधकों को छोड़ा जाएगा, उनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे होंगे। उनमें 30 बच्चे, 12 महिलाएं और 8 माएं शामिल हैं। इन्हें हर दिन 12-13 बंधकों के ग्रुप में आजाद किया जाएगा।
Ceasefire Deal: इजराइल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। इस बीच इजराइली संसद में कई दिनों से चल रही सीजफायर के प्रस्ताव मंजूरी मिल गई है। इजराइली संसद ने 50 बंधकों के बदले 4 दिन के सीजफायर के प्रस्ताव को पास कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, जिन बंधकों को छोड़ा जाएगा, उनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे होंगे। उनमें 30 बच्चे, 12 महिलाएं और 8 माएं शामिल हैं। इन्हें हर दिन 12-13 बंधकों के ग्रुप में आजाद किया जाएगा। हर 10 बंधकों के ग्रुप की रिहाई के बदले इजराइल 1 दिन का सीजफायर करेगा। इसके अलावा इस डील के तहत इजराइल भी 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनमें महिलाओं और बच्चों को ही प्राथमिकता मिलेगी।
इजराइल हमास युद्ध जारी रहेगा- नेतन्याहू
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार देर रात कैबिनेट बैठक में कहा कि देश युद्ध नहीं रोकेगा। इजराइल हमास के खिलाफ अपना युद्ध जारी रखेगा, भले ही बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ अस्थायी रूप से सीजफायर लागू हो।
150 फिलिस्तीनी कैदियों भी होंगे रिहा
हमास के बयान के मुताबिक, समझौते के तहत इजराइल साउथ गाजा के ऊपर 6 घंटे के लिए सर्विलांस ड्रोन्स की उड़ानें भी रोकेगा। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ये ड्रोन सिर्फ उत्तरी गाजा में ही उड़ान भर सकेंगे। बुधवार सुबह हमास ने कहा कि समझौते के तहत इजराइली जेलों में बंद 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि कैदियों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक हमास के बयान में कहा गया है कि इस सौदे में गाजा के सभी हिस्सों में सहायता राहत, चिकित्सा आपूर्ति और ईंधन ले जाने वाले सैकड़ों ट्रकों का प्रवेश भी शामिल है।
गाजा में सीजफायर डील में कतर का अहम रोल
जानकारी के मुताबिक, इजराइल और हमास के बीच सीजफायर के पीछे तुर्किये का भी अहम रोल है। तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन ने इस बात का खुद खुलासा किया है। एर्दोगन ने कहा कि उनके फॉरेन मिनिस्टर और इंटेलिजेंस चीफ कई दिन से गाजा में सीजफायर के लिए काम कर रहे हैं। इसमें कतर का रोल अहम है। तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन ने कहा उम्मीद करते हैं कि इस मुश्किल का ऐसा हल निकलेगा जो बाद में सबको सुकून देगा। इस मामले से जुड़े तमाम पक्षों से हम आगे भी बातचीत करते रहेंगे।
यूएन में भारत ने किया आजाद फिलिस्तीन का समर्थन
संयुक्त राष्ट्र संघ में गाजा के मानवीय हालातों पर चर्चा हुई। इस दौरान UN में भारत की राजदूत रुचिरा कम्बोज ने कहा कि भारत हमेशा से आजाद फिलिस्तीन बनाने का समर्थन करता रहा है। उन्होंने कहा है कि भारत दुनिया में हो रही हर उस कोशिश के साथ हैं, जिससे जंग की वजह से गाजा में बने मानवीय हालात सुधर सकें। बता दें कि भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए UN को 2.5 मिलियन डॉलर दान दिया है। ये पैसा फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए 1950 से चलाए जा रहे UN फंड में जाएगा। इससे पहले भारत ने 19 नवंबर को मिस्र के रास्ते गाजा के लोगों को 32 टन जरूरत का सामान पहुंचाया था।